कांग्रेस की एक और सूची आई सामने, मंडी से विक्रमादित्य सिंह को मिला टिकट

0

Congress Candidates List: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अब तैयारी चरम सीमा पर आ गई है. सभी पार्टियों ने लगभग अपने आधे से ज्यादा उम्मीदवारों की सूची निकाल दी है. वहीं इसी क्रम में आज कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची निकली. इस सूची में हिमाचल पंजाब समेत ओडिसा के भी कई उम्मीदवारों के नाम जाहिर हुई. इस सूची में कांग्रेस पार्टी ने दो ऐसे बड़े चेहरों को टिकट दिया है जिनका जीत ना लगभग तय माना जा रहा है.

मनीष तिवारी को मिला टिकट

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर आज अपनी एक और सूची निकली. इस सूची में कांग्रेस पार्टी ने चंडीगढ़ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी को टिकट दिया है. बता दे मनीष तिवारी अभी भी लोकसभा के सांसद हैं और वह चंडीगढ़ से चुनाव जीते हुए आए है. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने ओडिसा के 9 सीटों पर उम्मीदवार भी उतरे हैं.

ये भी पढ़ें:- चीन के मुद्दे पर ओवैसी ने सरकार को घेरा, जयशंकर के बयान पर किया वार

मंडी का मुकाबला हुआ दिलचस्प

वहीं हिमाचल प्रदेश के जिस सीट की सबसे ज्यादा चर्चा थी उस सीट पर अब सस्पेंस खत्म हो गया है. दरअसल हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से कांग्रेस पार्टी ने वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को टिकट दिया है. खास बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी ने इसी सीट से बॉलीवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस कंगना रनौत को मैदान में उतारा है. कंगना के नाम के ऐलान के बाद ऐसा माना जा रहा था के कांग्रेस पार्टी वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को मंडी की सीट से चुनावी मैदान में उतर सकती है.

ये भी पढ़ें:- AIADMK का ओवैसी के साथ हुआ गठबंधन, भाजपा के लिए दक्षिण हुआ मुश्किल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.