भारत जोड़ो यात्रा के बाद Rahul Gandhi करेंगे ‘भारत न्याय यात्रा’, मणिपुर से शुरू मुंबई में होगी खत्म

0

Congress Bharat Nyay Yatra: कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा पिछले साल सितंबर महीने में कन्याकुमारी से शुरू की थी. जो 30 जनवरी 2023 को कश्मीर में संपन्न हुई थी. इस यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया था. वहीं कांग्रेस पार्टी फिर से राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत न्याय यात्रा’ करने जा रही हैं. बता दें कि ‘भारत न्याय यात्रा’ लोगों को सामाजिक और आर्थिक न्याय दिलाने के लिए की जा रही है. भारत न्याय यात्रा पूर्व से शुरू होकर पश्चिम में खत्म होगी. इसकी जानकारी आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश और महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी है.

जल्द शुरू होगी भारत न्याय यात्रा

बता दें कि कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब भारत न्याय यात्रा की शुरुआत करने जा रही है. इस यात्रा की शुरुआत पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर से होगी और पश्चिम में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में जाकर खत्म होगी. इस यात्रा का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे, भारत न्याय यात्रा पूर्व से पश्चिम की ओर सफर करने वाली हैं. दरअसल इस पूरी यात्रा के दौरान 6200 किमी सफर तय किया जाएगा. जिसमें अधिकतर यात्रा बस के जरिए ही होगी, वहीं कुछ जगहों पर पैदल भी सफर किया जाएगा. बता दें कि भारत न्याय यात्रा को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 14 जनवरी को मणिपुर में झंडा दिखाएंगे. यह यात्रा 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी. यह यात्रा 14 राज्यों के 85 जिलों से होकर गुजरेगी. जिसमें मणिपुर, नागालैंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीगढ़, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र राज्य शामिल है.

ये भी पढ़ें- सुकेश चंद्रशेखर का जेल से बड़ा खेल, जैकलीन फर्नांडिस को किए कई मैसेज

कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी

बता दें कि कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुधवार (27 दिसंबर) को भारत न्याय यात्रा को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने 21 दिसंबर को सर्वसम्मति से अपना मत रखा कि राहुल गांधी को पूर्व से पश्चिम की ओर एक यात्रा करनी चाहिए. सीडब्ल्यूसी की इस इच्छा को पूरा करने के लिए राहुल गांधी भी तैयार हो गए. वेणुगोपाल ने कहा की ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी ने फैसला किया है कि 14 जनवरी से 20 मार्च तक मणिपुर से लेकर मुंबई तक भारत न्याय यात्रा की जाएगी. इस यात्रा में राहुल गांधी युवाओं, महिलाओं और हाशिए पर पड़े लोगों से मुलाकात करने वाले हैं. बस यात्रा के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जाएगा. यात्रा में कुछ छोटे हिस्से को रुक-रुक कर पैदल भी कवर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Mallikarjun Kharge का पीएम मोदी के Selfie Booth को लेकर बड़ा हमला, बोले- जनता के टैक्‍स की बर्बादी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.