आखिरी वक्त पर Congress ने क्यों बदला Rahul Gandhi की न्याय यात्रा का नाम? जानिए क्या बोले पार्टी अध्यक्ष

0

Congress Bharat Jodo Nyaya Yatra: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस (Congress) जल्द ही ‘न्याय यात्रा’ शुरू करने जा रही है. यात्रा 14 जनवरी से शुरू होगी. अब पार्टी ने यात्रा का नाम बदल दिया है और इसे नया नाम ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ (Congress Bharat Jodo Nyaya Yatra) दिया है. कांग्रेस की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसका नाम बदलने की घोषणा की.

कांग्रेस ने अंत में क्यों बदला नाम?

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस यात्रा को लेकर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा एक ब्रांड बन गई है. यह लोगों के मन में घर कर गया था, इसलिए हम इसका मूल्य खोना नहीं चाहते थे. इसलिए सर्वसम्मति से नाम संशोधित करने का निर्णय लिया गया. हम इंडिया ब्लॉक के नेताओं को भी यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे.

ये भी पढ़ें- IND Vs SA 2nd Test: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की 7 विकेट से जीत, दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर

इंफाल से शुरू होगी कांग्रेस की यात्रा

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 14 जनवरी को इंफाल से शुरू होगी. मणिपुर, नागालैंड, फिर अरुणाचल प्रदेश होते हुए हम वापस असम आएंगे और फिर मैदानी इलाकों की ओर बढ़ेंगे. कुल मिलाकर यह यात्रा 6700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. खड़गे ने यह भी कहा, मैंने कुछ खबरें पढ़ी हैं कि हम अरुणाचल प्रदेश छोड़ रहे हैं, मैं इस खबर का खंडन करना चाहता हूं. पहले इसमें 14 राज्य थे लेकिन अब अरुणाचल प्रदेश को इसमें जोड़ दिया गया है. हम अगले 3-4 दिनों में लोगो और थीम सॉन्ग लॉन्च करेंगे.

ये भी पढ़ें- NCP Leader Jitendra Awhad ने Shri Ram को बताया मांसाहारी, BJP ने किया तीखा पलटवार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.