RRTS ट्रेन का नाम NaMo रखने पर कांग्रेस का PM पर हमला, कहा- आत्ममुग्धता की सीमा नहीं

0

Uproar on Namo Bharat: कांग्रेस ने नयी रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम ट्रेन का नाम नमो भारत रखे जाने को लेकर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह ‘आत्म-मुग्धता’ की पराकाष्ठा है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, नमो स्टेडियम के बाद अब नमो ट्रेन. उनकी आत्म-मुग्धता की पराकाष्ठा है.
जयराम रमेश ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “नमो स्टेडियम के बाद अब नमो ट्रेन. उनके आत्म-मुग्धता की कोई सीमा नहीं है.” बता दें कि रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुक्रवार को उद्घाटन की जाने वाली आरआरटीएस की ट्रेनों को ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा. बता दें कि अहमदाबाद में प्रधानमंत्री के नाम पर क्रिकेट स्टेडियम भी है.

कांग्रेस ने कसा तंज

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब ट्रेन का नाम भी प्रधानमंत्री मोदी जी के नाम पर रखा जा रहा है. उन्होंने कहा, देश का नाम भारत भी क्यों रखा जाएं? अब देश का नाम भी नमो कर दिजिए. बता दें कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के उद्घाटन के एक दिन बाद 21 अक्टूबर को यात्रियों के लिए खोला जाएगा. साहिबाबाद और दुहाई डिपो रेलखंड पर पांच स्टेशन हैं – साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधारशिला 8 मार्च, 2019 को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रखी गई थी.

ये भी पढ़ें- Maldives में समुंदर किनारे Pooja Hegde ने मचाया कहर, सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने साझा की तस्वीर

क्या है RRTS रेल?

प्रधानमंत्री कार्यलय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि आरआरटीएस रेल परियोजना नए विश्व स्तरीय परिवहन का साधन है. यह राष्ट्रीय राजधानी को गाजियाबाद और मेरठ को जोड़ेगा. इसके माध्यम से देश में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा, और तेज गती प्रदान करेगी.

ये भी पढ़ें- रेड बॉडीकॉन गाउन में Tamannaah Bhatia ने लगाई आग, बोल्डनेस देख फिल्म स्टार्स ने दिए रिएक्शन

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.