केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 सवाल पूछना चाहती है। कांग्रेस महासचिव प्रभारी संचार जयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 9 सवाल पूछना चाहती है।
हम उसी ‘9 साल 9 सवाल’ के लिए एक दस्तावेज भी जारी कर रहे हैं। जयराम रमेश ने कहा राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान और बाद में लगातार ये 9 सवाल उठाए लेकिन आज तक कोई जवाब नहीं मिला। कांग्रेस पार्टी आज PM मोदी से 9 सवाल पूछ रही है। हम चाहते हैं कि इन सवालों पर PM मोदी चुप्पी तोड़ें।
पवन खेड़ा ने कहा कि आज PM मोदी को माफी दिवस मनाना चाहिए। बीते 9 साल में जितनी बातें इन्होंने मेनिफेस्टो, वादों, भाषणों और मन की बात में कीं, वो सब काल्पनिक हैं। 9 साल का हिसाब मांगने पर 900 साल पीछे मत ले जाइए। 9 साल में आपने क्या किया, ये बताइए। 9 सवाल इस प्रकार हैं : कांग्रेस ने अर्थयवस्था,कृषि एवं किसान, भ्रष्टाचार/मित्रवाद ,चीन और राष्ट्रीय सुरक्षा, सामाजिक सद्धभावना, सामाजिक न्याय, लोकतान्त्रिक संस्थाए, जनकल्याण की योजनाएं ,कोरोना मिस मेनेजमेंट के बारे में सवाल किए हैं।