Congress ने CM Shivraj से मांगा इस्तीफा, कहा- प्रदेश को डुबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी

0

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश का चुनाव गरमाते जा रहा है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओ के बीच में जुबानी जंग तेज हो रहा है. एक तरफ भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है तो वहीं कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है. जिसकी शुरुआत कांग्रेस ने 19 सितम्बर को कर दिया है. कांग्रेस एक साथ पुरे प्रदेश में 7 ‘जन आक्रोश यात्रा’ निकाल रही है. यह यात्रा प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेंगी, जिसकी कुल दूरी 11,400 किलोमीटर होगी.

शिवराज सिंह से कांग्रेस ने की इस्तीफे की मांग

दरअसल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने आदिवासी पर अत्याचार की सारी हदें पार कर दी हैं. मध्य प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को बिना देरी के इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश वीरों की भूमि है, बीजेपी के 18 साल के शासन से लोग तंग आ गए हैं.

इसका मुख्य वजह किसानों पर हो रहे जानलेवा हमले, पटवारी घोटाला और आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत किया गया भ्रष्टाचार है. भाजपा केवल और केवल महिला अधिकारों और आदिवासियों का दमन करने वाली पार्टी है, वह सम्मान देना नहीं जानती है. वहीं सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में जो माहौल बना हुआ है उसके लिए जिम्मेदार शिवराज खुद हैं इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- ट्रोलर्स के निशाने पर आईं Aishwarya-Aaradhya, यूजर्स ने लिखा- इसका माथा रहस्य है…!

प्रदेश को डुबाने के लिए बीजेपी जिम्मेदार

वहीं कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने ओंकारेश्वर में आई बाढ़ को लेकर शिवराज सिंह चौहान सरकार की आलोचना की और कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भगवान के खिलाफ अपराध किया है. उन्होंने प्रदेश को डुबाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

ये भी पढ़ें- Hot Blouse पहनकर अंबानी के घर पहुंचीं Disha Patani, ट्रोलर्स बोले- पूजा है या फिल्मी पार्टी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.