NorthEast Missing In Congress India Map: बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. पश्चिम बंगाल के को-इंचार्ज अमित मालवीय ने कांग्रेस के ऑफिशल वीडियो में नॉर्थ ईस्ट को हटाकर दिखाए गए भारत के अधूरे नक्शे को लेकर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि भारत के टुकड़े-टुकड़े करना राहुल गांधी का अघोषित एजेंडा बन गया है.
दरअसल कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज करने के लिए एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियों को एनीमेशन की मदद से बनाया गया है. इस वीडियो के एक हिस्से में राहुल गांधी और पीएम मोदी के बीच भारत का अधूरा नक्शा दिख रहा है. इस नक्शे में नॉर्थ ईस्ट दिखाई नहीं दे रहा है. अमित मालवीय ने इसी की तस्वीर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर जारी किया है.
नरेंद्र मोदी: मेरे पास ED है, पुलिस है, सत्ता है, पैसा है, दोस्त है.. क्या है तुम्हारे पास?
राहुल गांधी: मेरे साथ पूरा देश है ❤️ pic.twitter.com/IMY6MHVz8q
— Congress (@INCIndia) September 16, 2023
राहुल गांधी पर साधा निशाना
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा, कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल वीडियो में कश्मीर के बाद अब पूरे नॉर्थ ईस्ट को भारत के नक्शे से हटा दिया है. उन्होंने आगे कहा कि, क्या राहुल गांधी ने चाइना के साथ यह समझौता किया है कि नॉर्थ ईस्ट को चीन को सौंप देंगे? भारत के टुकड़े-टुकड़े करना राहुल गांधी का अघोषित एजेंडा बन गया है.
ये भी पढ़ें- बच्चों की तरह बीच मैदान मस्ती करते नजर आए Virat Kohli, वॉटर बॉय लुक में मचाया धमाल, देखें Video
चीनी राजदूत से मिले थे राहुल
बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि जब भारत और चीन के सैनिकों के बीच डोकलाम में संघर्ष चल रहा था उस वक्त आरोप लगे थे कि राहुल गांधी ने चीनी राजदूतों के साथ गुप्त बैठक की है. कांग्रेस नेताओं ने शुरुआत में इसका खंडन किया था लेकिन बाद में खुद राहुल गांधी ने 10 जुलाई 2017 को ट्वीट कर यह जानकारी साझा की थी कि वह चीनी राजदूत से मिले थे. बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा था, अहम मुद्दों पर अपडेट रहना मेरा काम है. मैंने चीनी राजदूत, पूर्व एएसए, नॉर्थ ईस्ट के कांग्रेस नेताओं और भूटानी राजदूत के साथ में मुलाकात की. उसके बाद से चीन के मुद्दे पर बीजेपी लगातार राहुल गांधी को घेरती आ रही है. अब एक बार फिर कांग्रेस के ऑफिशल वीडियो में देश के नक्शे से नॉर्थ ईस्ट की तस्वीर नहीं दिखाने पर बीजेपी निशाना साधने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें- “Kohli-Sehwag की तरह खेलता हूं”, Jyotiraditya Scindia ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना, कहा- CM नहीं बनना
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं