Chandigarh में हिस्सेदारी को लेकर कांग्रेस-आप आमने-सामने, सीएम मान ने दी सीधी चुनौती
Punjab News: चंडीगढ़ की हिस्सेदारी को लेकर इन दिनों पंजाब और हिमाचल आपस में भिड़े हुए हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले हिमाचल सरकार के एक मंत्री ने कहा था कि चंडीगढ़ में हमारी हिस्सेदारी है. वहीं अब इस मामले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बयान जारी किया है. उन्होंने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस नेता के दावे पर स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा है कि ‘चंडीगढ़ हमारा था और हमारा रहेगा’. इसके अलावा सीएम मान ने मामले को तूल पकड़ता देख कांग्रेस नेता की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं.
क्या है पूरा मामला ?
दरहसल, हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चंडीगढ़ को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी. इस दौरान सुक्खू ने चंडीगढ़ को लेकर एक सब कमेटी का गठन किया. जिसके बाद निर्णय लिया गया कि कृषि मंत्री चंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित कैबिनेट उपसमिति चंडीगढ़ में हिमाचल की हिस्सेदारी को लेकर कदम उठाएगी. जिसकी रिपोर्ट तैयार कर हिमाचल सरकार राज्य सरकार को भेजेगी. बता दें कि पंजाब के पुनर्गठन के बाद हिमाचल प्रदेश को एक अलग राज्य का दर्जा दिया गया था. जिसमें एक एक्ट के तहत तय हुआ कि हिमाचल को चंडीगढ़ में 7.19 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी. इसी के चलते हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार पंजाब पर हमले कर रही है.
चंडीगढ़ मुद्दे पर क्या बोले सीएम मान?
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा से चंडीगढ़ मुद्दे पर हिमाचल सरकार के दावे को लेकर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है. उन्होंने कांग्रेस नेता ‘बाजवा’ पर तंज कसते हुए कहा, ”मुझे समझ नहीं आता कि हिमाचल सरकार अपनी चुप्पी कब तोड़ेगी.” उन्होंने अपने बयान में साफ कहा कि ‘चंडीगढ़ हमारा था, है और रहेगा.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम पंजाब के लोगों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.