Israel-Hamas युध्द के बीच विश्व बैंक ने जताई चिंता, वैश्विक स्तर पर बढ़ सकती है महंगाई

0

Commodity Prices: पिछले 25 दिनों से इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी पर भीषण युद्ध जारी है. जिसपर विश्व बैंक ने कहा है, कि ये युद्ध गाजा के बाहर पश्चिमी एशिया में फैला तो मंहगाई से कोहराम मचेगा. कच्चे तेल समते दूसरी वस्तुओं की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है. विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा, कि युद्ध के चलते ग्लोबल ऑयल सप्लाई में परेशानी आ सकती है. ऐसे में आगामी कुछ दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में 3 से 13 फीसदी तक का उछाल देखने को मिल सकता है.

बढ़ जाएगी खाद्य वस्तुओं की महंगाई

विश्व बैंक के डिप्टी चीफ इकोनॉमिस्ट अयहान कोज ने कहा, कि ज्यादा तेल की कीमतों में उछाल से खाद्य मंहगाई देखने को मिलेगी. जिसके चलते कई विकसित देशों में खाद्य महंगाई में तेजी से उछाल देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा कि 2022 के अंत तक दुनियाभर में 700 मिलियन लोग यानि कि कुल 70 करोड़ लोग जो कि पूरी दुनिया की आबादी का 10 फीसदी है, वो कुपोषण का शिकार है. इजरायल और हमास के बीच युद्ध का अगर दूसरे क्षेत्रों सीमावर्ती देशों तक विस्तार होता है. तो इससे दुनियाभर व्यापक स्तर पर खाद्य असुरक्षा बढ़ने का खतरा है.

ये भी पढ़ें- Mahua Moitra ने एथिक्स कमेटी के सामने दर्ज कराया बयान, कहा- निजी रिश्ते खराब होने से दर्ज कराई शिकायत

फूड-फर्टिलाईजर निर्यात पर ना लगे रोक

विश्व बैंक ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा, कि विकासशील देशों के नीति निर्माणकर्ताओं को महंगाई से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे. साथ ही विश्व बैंक ने सरकारों से फूड और फर्टिलाइजर के निर्यात पर रोक लगाने से बचने की भी नसीहत दी है. आपको बता दें रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद भारत के गेहूं के एक्सपोर्ट पर रोक लगा चुका है. तो चावल और चीनी के निर्यात पर भी वैश्विक स्तर पर रोक लगी हुई है.

ये भी पढ़ें- Pakistan में आम चुनाव की तारीखों का ऐलान, अगले साल से इस तारीख को होगा मतदान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.