Chhattisgarh चुनाव को लेकर कमेटी का ऐलान, CM भूपेश-टीएस सिंहदेव को कोर कमेटी में दी जगह

0

Chhattisgarh News:छत्तीसगढ़, राजस्थान सहित देश में इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों को 2024 लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है. सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ के लिए प्रदेश कमेटियों को मंजूरी दे दी है. कांग्रेस पार्टी की कोर कमेटी में सीएम भूपेश बघेल और उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का नाम शामिल किया गया है. इनके अलावा चुनाव प्रचार कमिटी, कम्युनिकेशन कमिटी और प्रोटोकॉल कमिटी का गठन किया गया है. जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं.

कांग्रेस पार्टी की कोर कमिटी में शामिल नेता

बता दें कि पार्टी की कोर कमेटी में कुमारी शैलजा को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि अन्य सदस्यों में सीएम भूपेश बघेल,टी.एस. सिंह देव,ताम्रध्वज साहू,डॉ चरण दास महंत,दीपक बैज और शिव कुमार डहरिया के नाम शामिल हैं.

इलेक्शन कैंपने केमटी

डॉ. चरण दास महंत- अध्यक्ष,भूपेश बघेल, टी.एस. सिंह देव,अरूण वोरा,राम कुमार यादव,देवति कर्म, ताम्रध्वज साहू, रवीन्द्र चैबे, मो. अकबर, डॉ. शिव कुमार डहरिया, कवासी, लखमा, प्रेमसाय सिंह टेकाम, यू डी मिंज,लखेश्वर बघेल,अमरजीत भगत, गुरु रूद्र कुमार, ज्योत्सना महंत, राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन, मोहन मरकाम, अनिला भेंड़िया, जय सिंह,अग्रवाल, उमेश पटेल, संत कुमार नेताम, फूलो देवी नेताम, के.टी.एस. तुलसी, धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल, पी. आर. खुटे, धनेश पाटिला, ब्रिगेडियर प्रदीप,यदु,राजेंद्र तिवारी, राम कुमार कश्यप, बालकिशन पाठक, लोकेश कन्नोजे, लोचन विश्कर्मा, तरूण बिजौर, नन्द कुमार सैन, किस्मत लाल नन्द, कुँवर सिंह निषाद,नंद कुमार साय, छाया वर्मा, पुष्पा देवी सिंह,गंगा पोटाई, राम पुकार सिंह, गुरूमुख सिंह होरा, विकास उपाध्याय, राजेश तिवारी, पारस चोपड़ा, महंत राम सुंदर दास, इदरीश गांधी, रवि घोष, रामकुमार पटेल, बालम चक्रधारी, संदीप साहू, राम गिडलानी, शेष राज हरबंस, विभा सिंह, मधु सिंह, सवित्री मंडावी, चित्रकान्त श्रीवास, अल्ताफ अहमद, मलकीत सिंह गैदु, आनंद, कुकरेजा, प्रवीण मेश्राम, सुभाष धुप्पड़, पूर्णचन्द्र पाढ़ी (कोको), रुक्मणि कर्म, एम.आर.निषाद, मो. असलम, कमलेश्वर वर्मा, अंबिका मरकाम, उषा पटेल.

ये भी पढ़ें- सनातनी Rishi Sunak का भारत दौरा, G-20 मीटिंग के बाद गए Akshardham Mandir

संचार समिति शामिल नाम

रवीन्द्र चैबे- अध्यक्ष, राजेश तिवारी- को-कनवेनर, विनोद वर्मा- को-कनवेनर, सुशील आनंद शुक्ला- कोऑर्डिनेटर, इंग्रिड मैक्लोड, नीता लोधी, नितिन भंसाली, हेमन्त ध्रुव, रवि भारद्वाज, जयवर्धन बिस्सा, कृष्ण कुमार मरकाम, आर. पी. सिंह, रुक्मणि कर्मा, राजेंद्र सिंह परिहार, अनुराग महतो.

प्रोटोकॉल कमेटी में शामिल नेता

अमरजीत भगत- अध्यक्ष, शिव सिंह ठाकुर- संयोजक, अजय साहू- समन्वयक, विकास विजय बजाज, सागर दुल्हानी, सुनील कुकरेजा, गजाला खान, लुकेश्वर साहू, शब्बीर खान, प्रबजोत सिंह लाडी, राहुल इन्दौरिया, दानिश रफीक, दिलीप चौहान, प्रगति मोहित बाजपेयी, रेनू मिश्रा, के.सूरज, राजेश चैबे, सद्दाम सोलंकी, मतीन खान, अरशद अली, उत्कर्ष वर्मा,जीतेन्द्र सिन्हा, मोहम्मद अज़हर, जयेश तिवारी, अब्दुल रब.

ये भी पढ़ें- Congress पर Jyotiraditya Scindia का तंज, कहा- ‘CM Shivraj का नकल कर रहे Kamalnath’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

 

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.