Lok Sabha Elections 2024: अब कृष्ण को इंतजार नहीं करवाएंगे, अयोध्या से मथुरा की ओर जाएंगे- चुनावी जनसभा में बोले सीएम योगी
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनावों को चलते महाराष्ट्र दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया। इस बीच उन्होंने उत्तर मध्य मुंबई से बीजेपी के उम्मीदवार उज्जवल निकम के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अब कृष्ण को इंतजार नहीं करवाएंगे, अब हम अयोध्या से मथुरा की ओर जाएंगे, जो उत्साह पूरे देश में देखने को मिला वही उत्साह महाराष्ट्र मुंबई में देखने को मिल रहा है।
इसी कड़ी में सीएम योगी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र के लोगों ने भी कहा जो दिल्ली में राज्य करेगा वो राम भक्त होगा। उज्जवल निकम भी राष्ट्र भक्त के रूप में हमारे बीच आए हैं उज्जवल निकम पर सवाल उठाकर विपक्ष कसाई कसाब को महिमा मंडित कर रहे है। भारत के सपूतों को जान जोखिम में डालकर न्याय दिलाने वाला आज हमारे साथ है किसी हिम्मत नही अब वो हमला करने की सोच भी सके।
उत्तर प्रदेश की जनता तो मैं नहीं छोड़ेगी- योगी आदित्यनाथ
वहीं, सीएम योगी ने महाराष्ट्र के धुले में जनसभा को संबोधित लोगों से कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कह रहे थे कि उनकी सरकार आएगी तो राम मंदिर को धुलवाएगी अरे उत्तर प्रदेश की जनता तुम्हें उस लायक ही नहीं छोड़ेगी कि तुम श्री अयोध्या जी पहुंच पाओ। सीएम योगी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के लिए यह चुनाव ‘लूटने का एक माध्यम’ है। हमारे लिए यह चुनाव जनता-जनार्दन की खुशहाली के लिए, भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने का एक संकल्प है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।