Dhanteras पर CM Yogi का बड़ा ऐलान, कहा- होली के मौके पर भी मुफ्त गैस सिलेंडर देगी सरकार
Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार(10 नवंबर) को कहा कि होली के मौके पर मार्च में उनकी सरकार एक बार फिर निशुल्क गैस सिलिंडर उपलब्ध करवाएगी. एक सरकारी बयान के अनुसार शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धनतेरस के अवसर पर यहां लोकभवन से प्रदेश के 1.75 करोड़ पात्र परिवारों के लिए निःशुल्क रसोई गैस सिलिंडर रिफिल वितरण अभियान की शुरुआत की. इस अभियान पर उत्तर प्रदेश सरकार 2,312 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
होली के मौके पर फ्री गैस सिलिंडर
इस दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि होली के मौके पर मार्च में उनकी सरकार एक बार फिर निशुल्क गैस सिलिंडर उपलब्ध करवाएगी, लेकिन इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करवाना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ में की गई एक और घोषणा को उनकी सरकार पूरा कर रही है.
होली के अवसर पर भी हम फरवरी-मार्च में फ्री रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने का काम करेंगे… pic.twitter.com/uWsCPSqOcG
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 10, 2023
ये भी पढ़ें- क्या Rohit Brigade सेमीफाइनल के लिए है तैयार? New Zealand के सामने टीम के ये आंकड़े हैं डराने वाले
2014 के पहले गैस कनेक्शन नहीं
उन्होंने कहा कि लोगों को 2014 के पहले गैस का कनेक्शन नहीं मिल पाता था. कनेक्शन मिल जाती थी तो भी सिलेण्डर के लिए लंबी-लंबी लाइन लगानी पड़ती थी. कई बार स्थितियां ऐसी हो जाती थीं की पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ जाता था. उन्होंने कहा कि गरीब और वंचित व्यक्ति गैस कनेक्शन के बारे में सोच भी नहीं सकता था और महिलाओं को धुंए की वजह से कई बीमारियों का सामना करना पड़ता था.
ये भी पढ़ें- शादी के बाद भी Salman को नहीं भूल पाईं Katrina, अनोखे अंदाज में एक्टर संग दी दिवाली की बधाई
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.