CM Yogi Speech: वाराणसी पीएम मोदी की तीसरी शपथ पर बोले सीएम योगी, कहा- देश के किसी राजनेता ने अपने दम पर….
CM Yogi Speech: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार को किसान सम्मान सम्मेलन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बीते 62 सालों में पहली बार कोई नेता, अपने काम के माध्यम से तीसरी बार प्रधानमंत्री बना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने किसानों को और उनके मुद्दों को अपनी प्राथमिकता बनाया है।
पीएम मोदी की तीसरी शपथ पर बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि पीएम तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आज उनका काशी आगमन हुआ है देश की आजादी के बाद 62 वर्ष के बाद ये अवसर पहली बार आया है जब देश के किसी राजनेता ने अपने दम पर अपने बल पर अपने कार्यों के माध्यम से, अपनी लोकप्रियता के आधार पर तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली है जिनके नेतृत्व में एक नए भारत का दर्शन हम कर रहे हैं आज पीएम का काशी का आगमन हुआ है।
किसान देश के अन्नदाता- सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे कहा कि अन्नदाता किसान 2014 में आजादी के बाद पहली बार देश की राजनीति के एजेंडे का हिस्सा बना था अनेक योजनाएं लाकर किसानों की आय दुगनी करने के लिए हुए हुई कोशिशों के परिणाम हम देख रहे हैं। आज देश के करोड़ो किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दी जा रही है हम सबने बदलती हुई काशी को देखा है नई काशी, पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित किए हए दुनिया ने काशी को बदलते हुए देखा है।
ये भी पढ़ें- Congress Meetings: लोकसभा के बाद विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस करेगी ताबड़तोड़ बैठकें, इन राज्यों में होंगी मीटिंग
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।