“महिलाओं को छेड़ोगे तो अगले चौराहे पर मिलेंगे यमराज”, अंबेडकर नगर की घटना पर बोले CM Yogi

0

UP News: उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा से कानून व्यवस्था को लेकर प्रतिबद्ध नजर आती है. गोरखपुर में एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने इसका फिरसे उदाहरण दे दिया है. उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं से छेड़छाड़ होगी तो अगले चौराहे पर यमराज इंतजार करते मिलेंगे. बता दें, सीएम गोरखपुर में 343 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने पहुंचे थे जहां उन्होंने ये कहा. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियों पर भी चर्चा की. इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारी सरकार कानून व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है.

महिलाओं के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं

योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लोगों को संदेश देते हुए कहा कि हमारी बहन-बेटियों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग ऐसा करेंगे उन्हें अगले चौराहे पर यमराज उनका इंतजार करते हुए पाएंगे। सीएम ने उपद्रवियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. इस दौरान सीएम ने दावा किया कि प्रदेश में बहन-बेटियों को पूरी तरह सुरक्षित माहौल दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘पैसे के लिए छोड़ रहा हूं क्रिकेट’, संन्यास पर Quinton De Kock ने दिया सनसनीखेज बयान, फैंस ने उड़ाया मजाक

इस मुद्दे पर बोले सीएम योगी

बता दें कि यूपी के अंबेडकर नगर में एक छात्रा के साथ शर्मनाक घटना घटी. इस घटना में तीन युवकों ने साइकिल से जा रही एक छात्रा का दुपट्टा खींच लिया था, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिरकर घायल हो गयी. फिर बाद में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर सरकार एक्टिव मोड में नजर आई और इस मामले के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी संदर्भ में सीएम का बयान आया है.

ये भी पढ़ें- बिना मेकअप दिखीं Tejasswi Prakash, कैमरा देख कार की तरफ दौड़ीं, यूजर बोले- इससे ज्यादा गोरी तो मैं हूं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.