CM Yogi On Sam Pitroda: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के संपत्ति बांटने वाले बयान को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। उन्होंने अमेरिका के इनहेरिटेंस (उत्तराधिकार) टैक्स की वकालत की है, जिसके बाद उनके इस बयान को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा के बयान पर पीएम मोदी। गृहमंत्री पहले ही चुनावी रैली में निशाना साध चुके हैं और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके बयान पर पलटवार किया है।
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता देश की जनता के प्रति क्या है यह हर कोई जानता है कि कांग्रेस की नजर आम जनता की संपत्ति पर है संपत्ति कांग्रेस घुसपैठी को बांटना चाहती है। रोहिग्या जो देश के नार्थ ईस्ट में आये हैं, यह कांग्रेस के कारण ही आए हैं जो बात पीं चिदंबरम ने कहा था वही सैम पित्रोद कह रहे हैं कांग्रेस ओबीसी आरक्षण को मुस्लिम को देना चाहती है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा?
कर्नाटक सरकार की तरफ से राज्य में मुस्लिमों की सभी जातियों और समुदायों को OBC की सूची में शामिल करने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस का यह वक्तव्य बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। यह भारत के इस्लामीकरण करने और भारत को विभाजन की ओर धकेलने की एक कुचेष्टा का हिस्सा है UPA सरकार आने के बाद कांग्रेस ने यह प्रयास किए थे। उस वक्त भी बीजेपी ने बड़ा आंदोलन किया था तो, चाहे वह जस्टिस वर्मा समिति की रिपोर्ट हो या सच्चर समिति की रिपोर्ट वे सभी कांग्रेस की तरफ से OBC, SC, ST के आरक्षण को लूटने के प्रयास थे PM मोदी ने इन मुद्दों की ओर देश का ध्यान आकर्षित किया है।
सैम पित्रोदा ने क्या कहा है?
सैम पित्रोदा ने विरासत टैक्स का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका में 55 फीसदी विरासत टैक्स लगता है। सरकार 55 फीसदी हिस्सा ले लेती है उन्होंने कहा कि संपत्ति जनता के लिए छोड़नी चाहिए किसी व्यक्ति के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है तो उसके मरने के बाद 45 फीसदी संपत्ति उसके बच्चों को और 55 फीसदी पर सरकार का अधिकार होता है। पित्रोदा ने कहा कि भारत में ऐसा कानून को लेकर चर्चा करनी चाहिए सैम पित्रोदा के इस बयान से कांग्रेस ने अपने आप को अलग कर लिया है।
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Arrest: सीएम केजरीवाल को ED ने क्यों किया था गिरफ्तार? सुप्रीम कोर्ट में बताया कारण
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।