IGMC में इलाज के बाद Delhi AIIMS शिफ्ट हुए CM Sukhu, पेट दर्द के बाद अस्पताल में हुए थे भर्ती

0

Sukhvinder Singh Sukhu: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबियत खराब होने के बाद शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद अब उन्हें वहां से दिल्ली के एम्स में शिफ्ट किया जा रहा हैं. दरअसल मुख्यमंत्री सुक्खू स्वास्थ्य संबंधी सेकंड ऑपिनियन के लिए दिल्ली एम्स गए हैं. बता दें कि बुधवार (25 अक्टूबर) सुबह उनके पेट में दर्द के चलते उन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. पेट में संक्रमण के चलते सुक्खू अस्पताल में भर्ती थे. वहीं अस्पताल ने मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की देख-रेख के लिए छह सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया था.

सेकंड ऑपिनियन के लिए दिल्ली एम्स पहुंचे सुक्खू

बता दें कि सुक्खू के तबियत को लेकर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य स्थिर है. उनकी रिपोर्ट्स भी नॉर्मल आई हैं. दो बार सुक्खू का अल्ट्रासाउंड हुआ, जिसकी रिपोर्ट भी नॉर्मल आई है. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री सेकंड ऑपिनियन के लिए दिल्ली एम्स जा रहे हैं. मुख्यमंत्री के पेट में अचानक दर्द के बाद बुधवार सुबह करीब तीन बजे उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मुख्यमंत्री सुक्खू के स्वास्थ्य सलाहकार नरेश चौहान ने उनके एम्स दिल्ली में शिफ्ट होने की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- Asian Para Games में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी, अब तक जीते 96 मेडल

हिमाचल भवन के अधिकारी हुए अलर्ट

मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि सीएम सुक्खू की हालत अब स्थिर है और उन्हें जल्द स्वस्थ्य होने के लिए दिल्ली एम्स में शिफ्ट किया गया है. वहीं मुख्यमंत्री सुक्खू के शिमला से दिल्ली रवाना होते ही दिल्ली में हिमाचल भवन और हिमाचल सदन का स्टाफ भी अलर्ट हो गया था. प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री के लिए व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया है. इसके अलावा दिल्ली एम्स में भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के आने की सूचना पहले ही दे दी गई थी. दिल्ली एम्स प्रशासन भी सीएम सुक्खू के उपचार के लिए तैयार था, जैसे ही मुख्यमंत्री वहां पहुंचे उनका उपचार शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें- फिर उड़ी Vladimir Putin के मौत की खबर, क्रेमलिन ने दावों को बताया झूठा, बोला- पहले से ज्यादा स्वस्थ हैं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.