CM Siddaramaiah ने हिंदुत्व को लेकर BJP पर साधा निशाना, बोले- हिंदुत्व अलग है, मैं एक हिंदू हूं
Siddaramaiah on Hindutva: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार (28 दिसंबर) को एक सभा में भाजपा पर तीखा गमला बोला. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व विचारधारा और हिंदू आस्था के बीच अंतर होता है. बेंगलुरु में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने कहा हिंदू और हिंदुत्व दोनों अलग-अलग हैं. जिसके बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री के बयान को लेकर भाजपा लगातार हमला कर रही है.
सिद्धारमैया का हिंदुत्व पर हमला
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सॉफ्ट हिंदुत्व का जिक्र करते हुए कहा कि यह सॉफ्ट हिंदुत्व और हार्ड हिंदुत्व क्या होता? हिंदुत्व, हिंदुत्व है. मैं एक हिंदू हूं. हिंदुत्व अलग है और हिंदू अलग है. उन्होंने आगे कहा कि क्या हम राम की पूजा नहीं करते हैं? क्या वे (बीजेपी) ही एकमात्र राम की पूजा के मानने वाले हैं? क्या हमने राम मंदिर नहीं बनाए हैं? सिद्धारमैया ने कहा कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह में लोग भजन गाते हैं… मैं अपने गांव में उस परंपरा में हिस्सा लेता था. यह परंपरा अन्य गांवों में भी प्रचलित है. क्या वे (भाजपा) अकेले हैं? क्या हम हिंदू नहीं हैं?
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस परेड में झांकी शामिल न होने पर गरमाई सियासत, AAP-BJP फिर आमने-सामने
भाजपा ने किया पलटवार
बता दें कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस बयान के बाद भाजपा नेता सीएन अश्वथ नारायण ने उनपर पलटवार करते हुए कहा कि सिद्धारमैया और कांग्रेस को भारत या हिंदुत्व जैसे मुद्दों को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है. साथ ही उन्होंने सीएम पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप भी लगाया. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा विभाजनकारी राजनीति की है. वह देश के कानून का सम्मान नहीं करती. उन्हें हिंदुत्व के बारे में बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. गौरतलब है कि इससे पहले भी सिद्धारमैया हिन्दू धर्म पर अपना बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि मैं हिंदू धर्म के खिलाफ नहीं हूं. मैं हिंदू हूं, परंतु मैं मनुवाद और हिंदुत्व का विरोध करता हूं.
ये भी पढ़ें- Shashi Tharoor ने राम मंदिर को लेकर की भविष्यवाणी, बोले- PM Modi को हिंदू हृदय सम्राट किया जायेगा प्रोजेक्ट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.