झमाझम बारिश में भीगते हुए CM Shivraj का ऐलान, कहा- चुनाव जीतने पर किसानों को देंगे 6 हजार
BJP Jan Ashirwad Yatra: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होनेवाला है. उससे पहले प्रदेश की दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस सता हासिल करने के लिए जोर लगाए हुए है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने अपने सरकार के कामों को जनता तक पहुंचाने और सता में बने रहने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाली हुई है. बता दें कि यात्रा मुरैना पहुंच गई है, इस यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज के साथ कई मंत्री भी शामिल हुए.
बरसते पानी में सरकार का संबोधन जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुरैना जिलें मे मुख्यमंत्री ने कहा , मेरी जनता भीग रही है तो मैं भी भीगते हुए सभा करूंगा, भाषण दूंगा भगवान महाकाल को दिया मुख्यमंत्री ने धन्यवाद @ABPNews @abplive pic.twitter.com/m47ByTtoUZ
— Nitinthakur (@Nitinreporter5) September 8, 2023
जन आशीर्वाद यात्रा देर रात जौरा पहुंची, जहां बारिश के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जनसभा को संबोधित किया. वहीं बारिश होती रही परंतु लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. स्थानीय लोग केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा से मिलने के लिए उत्साह के साथ अधिक संख्या में लोग जुटे रहे हैं.
बारिश के बीच शिवराज का संबोधन
दरअसल जनता संबोधन के दौरान बारिश शुरू हो गई. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मेरी जनता भीग रही है तो मैं भी भीगते हुए सभा करूंगा और भाषण दूंगा. जिसके बाद बारिश के बीच लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज का भाषण भीगते हुए सुना. अपने भाषण के दौरान शिवराज ने कहा कि हर वर्ष किसानों के खाते में 6 हजार रुपए डाले जाएंगे, जो अभी 2-2 हजार रुपये की किस्त में 4 हजार डाले जा रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि लाडली बहनों को पहले 1000 रुपये दिए जाते थे परंतु अब 1200,1500, 1750 और 2200 से बढ़ाकर 3000 रुपये सरकार में आने के बाद कर दूंगा.
ये भी पढ़ें- Mirchi Baba का शिवराज सरकार के खिलाफ षड्यंत्र,, कहा- सत्ता से उखाड़कर बाहर फेंक देंगे
वेतन के साथ युवाओं को दिया जाएगा ट्रेनिग
बता दें कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने तय किया है हमारे बच्चे अलग-अलग कंपनियों में काम सीखना चाहते हैं, उन्हें काम कंपनी में सिखाएंगे और 8 हजार रुपये महीना वेतन भी दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि आप सब परिवार की तरह हैं, आप लोगों की समस्या दूर करना और आपकी जिंदगी में बेहतरी लाना हमारा कर्तव्य है. जितनी सड़कें भाजपा की सरकार ने बनवाई हैं कभी कांग्रेस ने बनवाई थी क्या? कर्ज माफी के नाम पर कमलनाथ ने धोखा दिया, किसान डिफाल्टर हो गए और डिफाल्टर किसानों के 2200 करोड़ रुपये ब्याज बीजेपी सरकार ने भरे हैं.
ये भी पढ़ें- BJP की परिवर्तन यात्रा में महिला डांसर का जलवा, भीड़ बुलाने के लिए टिकट दावेदार ने अपनाया अनोखा तरीका
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.