विधानसभा चुनावों से पहले 40 करोड़ की हवाई यात्रा करेंगे CM Shivraj Singh Chauhan और उनके मंत्री
MP Election 2023: आगामी विधानसभा चुनावों को 2024 के लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। इस चुनावी साल में मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार काफी गंभीर दिखाई दे रही है। प्रदेश के हर छोटे-बड़े मामलों को सरकार गंभीरता से ले रही है। सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए किसा प्रकार की समस्या आए, इसके लिए राज्य सरकार ने 12 निजी विमानों का अनुबंध किया है। ताकि मुख्यमंत्री शिवराज सहित सरकार के तमाम मंत्री विमानों का उपयोग कर जनता तक पहुंच सकें। सरकार का यह अनुबंध आचार संहिता लगने तक किया गया है। बता दें, राज्य सरकार ने पिछले 13 वर्षों में 113 करोड़ 45 लाख 70 हजार 537 रुपये निजी विमान कंपनियों को किराए के रूप में भुगतान किया है।
बजट में विशेष प्रबंध
शिवराज सरकार ने 2023-24 के वित्तीय बजट में 40 करोड़ रूपये के अतिरिक्त बजट का प्रयोग सरकार के लिए निजी विमानों के प्रबंध के लिए किया गया है। इस पैसे का प्रयोग निजी कंपनियों को भुगतान के लिए किया जाएगा। जिन विमानों का प्रयोग प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री करेंगे।
ये भी पढ़े: Dhoni के बाइक शोरूम के फैन हुए क्रिकेटर Venkatesh Prasad, ट्वीट कर जताई हैरानी
इन विमान कंपनियों से किया कांट्रैक्ट
मध्यप्रदेश सरकार ने जिन विमान कंपनियों से निजी कांट्रैक्ट किया है। उनमें विलोसिटी चार्टर प्राईवेट लिमिटेड, मुंबई , एयरो क्राफ्टसेल्स एंड चार्टर,नई दिल्ली, सारथी एयरवेज, दिल्ली, सांई एविएशन सर्विस नासिक, सिंपसैंप एयरवेज लिमिटेडै मुंबई, ट्रियमफैंट एविएशन कंपनी नासिक, रेड बर्ड एविएशन, नई दिल्ली, OSH एयर मैनेजमेंट नई दिल्ली, सिध्दी विनायक एविएशन नई दिल्ली, जेट सर्व एविएशन गुरुग्राम, चिपसन एविएशन नई दिल्ली तथा यूनिवर्स एविएशन नई दिल्ली शामिल हैं। ये सभी कंपनियां मध्यप्रदेश सरकार को किराए पर अपने विमान उपलब्ध कराएंगी।
ये भी पढ़े: लगभग 30 साल पहले गुमनाम शहर दुबई के पास इतना पैसा कहां से आया
गत वर्ष 8 कंपनियों से किया था अनुबंध
बता दें, कि पिछले वर्ष 2022-23 में मध्यप्रदेश शिवराज सरकार का 8 कंपनियों से कांट्रैक्ट था। जबकि इस वर्ष 12 कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट किया है। खास बात यह है, कि किराए के विमानों का उपयोग न करने पर भी प्रतिदिन दो घंटे का किराया विमान कंपनियों को भुगतान किया जाएगा। राज्य सरकार एक माह का अनुबंध कर विमानों को भोपाल एयरपोर्ट पर ही रखती है। और ऐसे विमान का प्रतिदिन दो घंटे का किराया देना अनिवार्य होता है, चाहे उसका उपयोग न किया जाए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।