INDIA Alliance की बैठक में CM नीतीश नहीं होंगे शामिल, विपक्षी खेमे में दरार या कारण कुछ और

0

INDIA Alliance: देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी उठा पटक शुरू हो गई है. कांग्रेस के नेतृत्व वाली विपक्षी गठबंधन (INDIA Alliance) के चौथे दौर की मीटिंग 6 दिसंबर को दिल्ली में होने जा रही है. बता दें कि विधानसभा चुनाव के रिजल्ट ‘इंडिया’ गठबंधन के अनुरूप नहीं आए हैं. जिसके बाद से ही माना जा रहा है कि INDIA Alliance में अब सब कुछ ठीक नहीं है. दरअसल खबर के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगे. जिसके पीछे उनका स्वास्थ संबंधी कारण है. बता दें कि 6 दिसंबर को होने वाली इस बैठक में राजद सुप्रीमो लालू यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शामिल होंगे.

नीतीश कुमार की तबीयत है खराब

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इन दिनों तबियत खराब चल रही है. वहीं जेडीयू की ओर से दिल्ली में आयोजित विपक्षी गठबंधन INDIA की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा शामिल होंगे. बता दें कि आज सीएम नीतीश कुमार कैबिनेट की होने वाली बैठक में शामिल हो सकते हैं. जिसके बाद से ये सवाल उठ रहा है कि वो ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में शामिल क्यों नहीं हो सकते? बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी ‘इंडिया’ गठबंधन से नाराजगी दिखा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Tamil Nadu के बाद आज Andhra Pradesh से टकराएगा Cyclone Michaung, CM ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बैठक में विधानसभा चुनाव का उठेगा मुद्दा

बता दें कि इस बैठक से ठीक पहले पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आए हैं. जहां कांग्रेस को राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम में करारी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ी जीत हासिल हुई है. दरअसल 6 दिसंबर को होने वाले इस बैठक में इन चुनावी राज्यो के परिणामों का मुद्दा गंभीरता से उठाया जाएगा. बता दें इन सभी राज्यों में कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ी थी, बिना किसी इंडिया गठबंधन के दल को शामिल किए. गौरतलब है कि विपक्षी गुट की पहली बैठक पटना में सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में 23 जून को हुई थी. दूसरी बैठक बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को हुई थी. वहीं तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को संपन्न हुई थी.

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi ने स्वीकारा जनता का जनादेश, कहा- विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी, Telangana की जनता को धन्यवाद

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.