Delhi की आबोहवा सुधारने के लिए CM Kejriwal का बड़ा फैसला, राजधानी में Odd-Even सिस्टम लागू

0

Delhi Odd-Even Rule: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से प्रदुषण अपने चरम पर है. राजधानी में वायु की गुणवत्ता दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रही है. इसको लेकर दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस वार्ता कर कई बड़े ऐलान किए. दिल्ली में प्रदुषण पर नियंत्रण पाने के लिए फिर से ऑड-इवन नियम को लागु किया गया है. इस नियम के मुताबिक हफ्ते में एक दिन केवल ईवन नंबर की नंबर प्लेट वाली गाड़ियां तो अगले दिन ऑड नंबर की नंबर प्लेट वाली गाड़ियां सड़कों पर चलेंगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोपाल राय ने आगे कहा कि इस एक हफ्ते के बीच समीक्षा की जाएगी. जिसके बाद सरकार तय करेगी कि इस नियम को आगे जारी रखना है या नहीं.

गंभीर स्तर पर पंहुचा दिल्ली में प्रदुषण

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार तापमान का लगातार गिरना और हवा की स्पीड बहुत धीमी होना इसकी मुख्य वजह है. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में आज 436 AQI है. दिल्ली में पूरे 365 दिन प्रदूषण को कम करने के लिये काम हो रहा है. ऐसे में दिल्ली के लिए समर और विंटर एक्शन प्लान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा के सरकार से अपील की कि पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाए.

ये भी पढ़ें- CM Kejriwal ने खोला दिल्ली का खजाना, दिवाली पर 80 हजार कर्मचारियों को देंगे 7 हजार रुपये बोनस

दिल्ली में लागू किया गया GRAP-4 नियम

बता दें कि दिल्ली के अंदर आवश्यक सेवाएं वाले ट्रक और CNG, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के अलावा सभी ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. साथ दिल्ली में अब सभी कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. दिल्ली में वायु प्रदुषण बढ़ने से 10 नवंबर तक 10वीं और 12वी कक्षा के बच्चों को छोड़कर सभी बच्चों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. 10वीं और 12वी के बच्चों के लिए स्कूल खुले हैं, क्योंकि उनका बोर्ड एग्जाम आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- IND-PAK के बीच होगा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल! रोमांचक स्थिति में पहुंचा पूरा समीकरण

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.