Delhi विधानसभा में बोले CM Kejriwal- “49 दिन में भ्रष्टाचार खत्म किया”

0

Arvind Kejriwal: संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के अधिकारों को कम करने के लिए दिल्ली सेवा बिल को दोनों सदनों में पास करा लिया है. इसके अलावा आप सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया. इसके बाद कांग्रेस ने ये ऐलान किया कि पार्टी दिल्ली के सभी 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

इन सभी घटनाक्रम को देखते हुए. दिल्ली सरकार ने विधानसभा में तीन दिवसीय सत्र आयोजित किया है. सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन को संबोधित किया. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के अधिकार वापस दिलवाकर रहेंगे। आगे उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि दुनिया में कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो अरविंद केजरीवाल को झुका दे.

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar ने बताया अपने दिल्ली दौरे का मकसद कहा- आजकल अफवाहों का दौर…

भ्रष्टाचार को 49 दिन में खत्म किया- केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पहले दिल्ली को लेकर घोटाले की चर्चा होती थी. लेकिन आज दिल्ली की चर्चा शिक्षा व्यवस्था, मोहल्ला क्लीनिक, बस सर्विस और जीरो बिजली बिल की होती है. हमने जनता के आशीर्वाद लिए और इन्होंने पाप किए हैं.

अपने पहले टर्म को याद करते हुए केजरीवाल ने कहा कि साल 2013 में 49 दिन के कार्यकाल में भ्रष्टाचार को दिल्ली से खत्म कर दिया. पहली बार दिल्ली का कोई मुख्यमंत्री दो-तीन रात सड़क पर सोया था. उस समय के सबसे अमीर आदमी और नामचीन आदमी के खिलाफ FIR कराया था.

ये भी पढ़ें- एशिया कप में IND Vs PAK मैच के टिकट तुरंत बिके, टिकटों की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.