CM Kejriwal ने ED को फिर दिखाया लाल आंख, दिल्ली आबकारी नीति मामले में चौथे समन पर भी नहीं गए
Delhi Excise Policy case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली शराब नीति मामले में गुरुवार (18 जनवरी) को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हुए. प्रवर्तन निर्देशालय ने इस केस में उन्हें चौथी बार पेश होने के लिए समन भेजा था. वहीं आप संयोजक पिछले तीन बार की तरह ही इस बार भी ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी के बजाय त्यागराज स्टेडियम में आयोजित ‘एक्सीलेंस इन एज्युकेशन’ अवार्ड कार्यक्रम में पंहुचे. माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल ईडी के समन पर चौथी बार भी उसके दफ्तर नहीं जाएंगे. दरअसल, आप संयोजक का 18 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक गोवा में तीन दिवसीय चुनावी दौरा है. जहां वो गोवा में पार्टी की लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जायजा लेने वाले हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जांच एजेंसी पर चौथी बार समन भेजने को लेकर सवाल उठाए हैं.
केजरीवाल ने भाजपा पर लगाया आरोप
प्रवर्तन निर्देशालय से समन मिलने के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि सारे भ्रष्ट नेता बीजेपी में चले जाते हैं. भाजपा में वो जैसे ही शामिल होते हैं, उनके खिलाफ चल रहे मामलों को बंद कर दिया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि हमने भ्रष्टाचार नहीं किया है, भाजपा में हमारा कोई नेता नहीं जाएगा. वहीं, आम आदमी पार्टी ने ईडी के समन को लेकर कहा है कि लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए अरविंद केजरीवाल को समन भेजा जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करवाना भाजपा का मकसद है. इस दौरान आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि ईडी ने कहा है कि केजरीवाल आरोपी नहीं हैं, परंतु फिर भी वह बार-बार समन भेज रही है.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi ने नागालैंड में PM Modi पर कसा तंज, बोले- 9 साल पहले किया वादा नहीं हुआ पूरा…
ईडी से डर रहे हैं केजरीवाल- भाजपा
बता दें कि, भाजपा ने इस पूरे मामले पर अरविंद केजरीवाल और AAP पर फिर सवाल उठाए. बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के पसीने सर्दी में निकल रहे है. आखिर ईडी के चौथी समन के बाद भी केजरीवाल एजेंसी के सामने क्यों पेश नहीं हो रहे हैं. उनके अंदर ईडी के सामने पेश होने की हिम्मत नहीं है. गौरव भाटिया ने आगे कहा कि वह अरविंद केजरीवाल हैं, जिसके डीएनए में आराजकता है. वो जान गए हैं कि अब उनका भविष्य अंधकार में है. वहीं, आप नेता आतिशी ने कहा कि जब ईडी का पहला समन सीएम को आया था तब हमने कहा था कि ये ईडी का नहीं बीजेपी का समन है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी की स्क्रिप्ट भाजपा दफ्तर में लिखी जाती है.
ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav का गठबंधन में शामिल ना होने को लेकर Mayawati पर पलटवार, बोले- ऊपर से है दबाव…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.