Chhattisgarh चुनाव से पहले सीएम Bhupesh Baghel का किसानों को तोहफा, अब बायोमेट्रिक प्रक्रिया से होगी फसल खरीद

0

Chhattisgarh News: इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव है. उससे पहले भूपेश बघेल की सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. बता दें कि खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर होने वाली धान खरीदी में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो. उसको रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने इस साल किसानों की पहचान उपरांत धान खरीदी में बायोमेट्रिक प्रणाली का उपयोग कर रही है. इस योजना को लागु करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय किसानों को दिया गया है.

क्यों अपनाई गई बायोमेट्रिक प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ सरकार के खाद्य अधिकारी जन्मजय नायक ने बताया कि, किसी भी तरह की फर्जी खरीदी रोकने के लिए इस साल आधार नंबर बायोमेट्रिक प्रक्रिया अपनाई जायेगी. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को लागु करने हेतु किसानों को समितियों के मदद से पंजीकरण कराना होगा. किसान का आधार मशीन में स्वीकार नहीं होने पर किसान के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा, जिसका उपयोग कर धान खरीदी प्रक्रिया संपादित की जायेगी.

ये भी पढ़ें- Uorfi Javed ने साड़ी पहन किया लोगों को घायल, प्रशंसक बोले- आज सबसे खूबसूरत लग रही हो!

नॉमिनी बनाने की भी होगी सुविधा

गौरेतलब है कि खरीफ सीजन 2023-24 में पारदर्शी तरीके से धान खरीदी करने के लिए शासन द्वारा बायोमेट्रिक प्रणाली लागू की जा रही है. अब किसान अंगूठा लगाने के पश्चात् ही अपना धन बेच सकता है. किसानों को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए उनके परिवार एवं रिश्तेदारों को नॉमिनी बनाने की सुविधा प्रदान किया गया है.

वहीं अगर किसी कारणवश पंजीकृत किसान अपना नॉमिनी अथवा आधार नंबर परिवर्तन कराना चाहते हैं. तो उसका अनुमोदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार द्वारा किया जाएगा. नवीन धान पंजीयन एवं रकबा संशोधन के लिए किसानों को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पासबुक, आधार कार्ड की फोटोकापी, बी-1 पी-2, ऋण पुस्तिका की फोटोकॉपी, नॉमिनी के आधार की फोटोकॉपी, अन्य हिस्सेदार का सहमति प्रमाण-पत्र, मोबाइल नंबर एवं 01 नग फोटो के साथ समिति का सदस्यता होना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें- क्या Malaika-Arjun के रिश्ते में आ गई है खटास? अब किसको डेट कर रहे अभिनेता

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.