छत्तीसगढ़ चुनाव नतीजे आने से पहले CM Baghel ने PM Modi को लिखा पत्र, Mahadev App का किया जिक्र

0

CM Baghel wrote letter to PM Modi: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने महादेव ऐप को सभी प्लेटफॉर्म पर बैन करने की मांग की है. मुख्यमंत्री बघेल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा कि हाल के दिनों में ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग के माध्यम से अवैध जुआ और सट्टेबाजी का कारोबार पूरे देश में फैल गया है. बघेल ने इस बात पर प्रकाश डाला कि छत्तीसगढ़ सरकार और उसकी राज्य पुलिस इस अवैध कारोबार को लेकर शुरू से ही सख्त कार्रवाई कर रही है.

पुलिस ने 90 से ज्यादा मामले दर्ज किए

उन्होंने लिखा कि मार्च 2022 से अब तक छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा इस संबंध में 90 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें 450 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बघेल ने यह भी बताया कि गूगल से पत्राचार के जरिए अवैध कारोबार करने वाले महादेव ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- BAN Vs NZ: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर रचा इतिहास, पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम को 150 रनों से हराया

केंद्रीय स्तर पर कार्रवाई करने की जरूरत

मुख्यमंत्री ने पत्र में आगे लिखा कि ऑनलाइन सट्टेबाजी या जुए का कारोबार चलाने वाले लोगों की आपराधिक गतिविधियां अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक फैल गई हैं, इसलिए वे अपने अपराधों को अंजाम देने के लिए आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकों और प्लेटफार्मों का उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसे रोकने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए, जो केंद्रीय स्तर पर किया जा सकता है. ताकि देश के करोड़ों लोगों को इस अवैध कारोबार के चंगुल में फंसने से बचाया जा सके.

ये भी पढ़ें- WPL 2024 की नीलामी में 165 महिला खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी बोली, BCCI ने जारी की लिस्ट,

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.