Vasundhara को लेकर CM Gehlot ने दिया अहम बयान, कहा- BJP में हो रही Raje की उपेक्षा

0

Gehlot On Raje: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा हुआ है. उससे ठीक पहले प्रदेश की राजनीति गरमा चुकीं है. कांग्रेस जहां एक तरफ सत्ता बचाने के लिए मैदान में है. वहीं भाजपा सत्ता वापसी के लिए चुनावी मैदान में उत्तरी है. दरअसल इसी बीच प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक बयान के बाद बीजेपी की धड़कने तेज हो गई है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को मेरी वजह से सजा नहीं मिलनी चाहिए. वहीं इस बयान के बाद बीजेपी ये पता लगा रही है कि कही कांग्रेस संगठन में सेंध तो नहीं लगा रहा है.

मेरी वजह से किसी भाजपा नेता को सजा न मिले- गहलोत

दरअसल बीते गुरुवार (19 अक्टूबर) को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों से बात किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर वसुंधरा राजे को मेरी वजह से सजा मिलती है तो यह भाजपा की नेता के साथ अन्याय होगा. परंतु जब अशोक गहलोत से वसुंधरा के मामले पर सवाल किया गया. तब उन्होंने कहा कि यह उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है. हम इसपर कुछ नहीं बोल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या Raj Kundra और Shilpa Shetty ले रहे हैं तलाक? UT 69 के अभिनेता ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

वसुंधरा की हो रही भाजपा में उपेक्षा- अशोक गहलोत

बता दें कि अशोक गहलोत ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि राजस्थान में 1990 के दशक की घटित हुई एक राजनीतिक घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि तत्कालीन सीएम भैरो सिंह शेखावत इलाज के लिए अमेरिका गए थे. भाजपा के लोग ही उस समय अपनी सरकार गिराना चाहते थे. परंतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर अशोक ने इसका विरोध किया था. ठीक वैसे ही वसुंधरा की हो रही उपेक्षा का भी कांग्रेस विरोध करती है. प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान है.

ये भी पढ़ें- RRTS के उद्घाटन समारोह में PM ने गहलोत पर बोला हमला, कहा- राजस्थान में CM के बुरे दिन चल रहे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.