CM Arvind Kejriwal on PM Modi: “अगर मंत्रियों को फ्री हवाई सफर मिल सकता है तो महिलाओं के फ्री बस सेवा क्यों नहीं मिल सकती”- सीएम केजरीवान ने साधा पीएम मोदी पर निशाना
CM Arvind Kejriwal on PM Modi: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर सवाल पर सवाल खड़े किए है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री और मंत्रियों को फ्री हवाई सफर मिल सकता है तो देश की महिलाओं को बस में मुफ्त सफर क्यों नहीं मिल सकता?
सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीएम मोदी के इंटरव्यू का वीडियो पोस्ट किया और लिखा की प्रधानमंत्री खुलकर दिल्ली की महिलाओं को मिल रही मुफ़्त बस यात्रा का विरोध कर रहे हैं पूरे देश की महिलाएं चाहती हैं कि फ़्री बस सेवा तो देश भर में लागू होनी चाहिए, मगर मोदी जी तो इसे ख़त्म करना चाहते हैं अगर देश के प्रधानमंत्री और मंत्रियों को फ़्री हवाई सफ़र मिल सकता है तो देश की महिलाओं को भी फ़्री बस सफ़र मिल सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं सीएम केजरीवाल का कहना है कि इस बार बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी।
जेल से बाहर आने के बाद भी लगाए थे आरोप
आपके संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि 15 दिन तक मुझे इंसुलिन नहीं दिया गया मैं रोज 52 यूनिट इंसुलिन लेता था रोज शुगर बढ़ने लगा क्योंकि ज्यादा दिन बढ़ता है तो फिर किडनी और बाकी के अंग खराब होने लगते हैं। मैंने डॉक्टर से पूछा तो कहने लगे कि मॉनिटर कर रहे हैं, जब जरूरत होगी तो दे देंगे। दिल्ली के यहां तक कि मेरे सेल में दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे।
कितने बजे उठता हूं क्या टीवी देखता हूं इस बात पर 13 अधिकारी मेरे सीसीटीवी कैमरे को देखते थे। मेरे ऊपर कुल 13 लोगों की नजर रहती थी। मैं कब उठता हूं, क्या करता हूं, यह सब वो मॉनिटर करते थे। एक-एक चीज पर नजर रखते थे। ऐसा बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय भी मुझे मॉनिटर कर रहा था। पीएम मोदी देख रहे थे कि कहीं मैं डिप्रेशन में तो नहीं हूं। लेकिन मेरे ऊपर हनुमान जी का आशीर्वाद है, ऐसे नहीं टूटने वाला केजरीवाल।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।