हरियाणा के नूंह में भगवा शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में झड़प, पुलिस ने की फायरिंग, इलाके में तनाव का माहौल

0

Haryana Nuh Violence: राजधानी दिल्ली से थोड़ी ही दूर हरियाणा के नूंह (Haryana Nuh) में दो गुटों के बीच झड़प होने की खबर सामने आई है। हालात को नियंत्रण में करने के लिए मौके पर पुलिस भी मौजूद है। बताया जा रहा है, कि बृजमंडल द्वारा निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान यह हिंसा हुई। जिसमें गुरूग्राम से भी सैकड़ों गाड़ियों में सवार विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सैंकड़ों कार्यकर्ता भगवान शिव जलाभिषेक करने के लिए मेवात के नल्हड़ स्थित शिव मंदिर में गए हुए थे। जिस दौरान कुछ शरारती तत्वों ने इस शोभायात्रा पर पथराव कर दिया।

नूंह शहर में छाया सन्नाटा

गुरूग्राम में विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री यशवंत शेखावत ने बताया, कि विश्व हिंदू परिषद की शिव यात्रा जैसे ही मेवात के नल्हड़ पहुंची। तो उसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया। दोनों तरफ से हुई इस हिंसा में कई वाहनों में आगजनी की गई तो काफी वाहनों में तोड़फोड़ की गई। हिंसक घटना के दौरान गोलीबारी से लेकर आगजनी सबकुछ हुआ। इसके बाद करीब 700-800 पुलिसकर्मियों ने भीड़ को हटाने के लिए फायरिंग की। हालांकि, गोलीबारी से कोई घायल नहीं हुआ। इलाके में हालात तनावपूर्ण हैं, कई जगह छिटपुट घटनाओं की खबरें भी सामने आई हैं। इस हिंसा केल बाद नूंह-होडल रूट को डायवर्ट कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Stuart Broad पर टिकी इंग्लैंड की उम्मीदें, आखिरी मैच में सीरीज बचाने के इरादे से उतरेगा महान गेंदबाज

मुहर्रम पर भी हुआ था विवाद

आपको बता दें, हाल ही के दिनों में मुहर्रम के मौके पर देशभर में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं, जिसमें दो गुटों में टकराव हुआ और मामला काफी बढ़ गया. मुहर्रम पर राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) जिले के मछली मोहल्ला में भी झगड़ा हुआ था। जहां मुहर्रम (Muharram) पर हर वर्ष की तरह ताजिया का जुलूस निकाला गया. ताजिया को उठाने तथा उसका नेतृत्व करने के लिए बच्चों में झगड़ा हुआ. बच्चों के इस झगड़े ने रविवार को और भी बड़ा रूप ले लिया. इसके बाद मोहल्ले में रहने वाले दो गुटों में जमकर पथराव हुआ। पथराव की घटना के बाद पहुंची पुलिस ने हिंसा में शामिल 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: Nicholas Pooran के तूफानी शतक ने टीम को बनाया चैंपियन, महज 16 ओवर में चेज किया बड़ा टारगेट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.