प्लेन क्रैश में हॉलीवुड अभिनेता Christian Oliver और उनकी दो बेटियों की मौत, कैरेबियन सागर में गिरा विमान

0

Christian Oliver Death: हॉलीवुड अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई है. इस हादसे में उनकी दो बेटियों की भी मौत हो गई. स्थानीय पुलिस के अनुसार कैरेबियन सागर में अभिनेता का विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद गिर गया. अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर जॉर्ज क्लूनी के साथ “द गुड जर्मन” और 2008 में फिल्म “स्पीड रेसर” में बड़े पर्दे पर नजर आए थे. रॉयल सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि गुरुवार को प्राइवेट और एक इंजन वाले विमान दुर्घटना में अभिनेता की मौत हो गई. दरअसल उनकी मौत की खबर आने के बाद पूरा हॉलीवुड और उनके प्रशंसक गहरे सदमे में हैं.

एक्टर का प्लेन समुद्र में गिरा

बता दें कि कैरेबियन सागर में विमान के गिरने के बाद तुरंत मछुआरे, गोताखोर और तटरक्षक दल घटनास्थल पर पहुंच गए. जिसके बाद वहां से चार शव बरामद किए गए. जिसमें पता चला कि इस विमान दुर्घटना में 51 साल के अभिनेता ओलिवर, उनकी दो बेटियों मदिता (10 साल) और एनिक (12 साल) और पायलट रॉबर्ट सैक्स की मौत हो गई. उनका विमान गुरुवार दोपहर को ग्रेनाडाइन्स के एक छोटे से द्वीप बेक्विया से सेंट लूसिया की ओर जा रहा था. दरअसल अभिनेता अपने परिवार के साथ छुट्टिया मना रहे थे.

ये भी पढ़ें- AAP ने स्वाति मालीवाल को बनाया राज्यसभा प्रत्याशी, Sanjay Singh जेल से बनेंगे सांसद

कैसा रहा ओलिवर का फिल्मी करियर

बता दें कि नए साल के मौके पर हॉलीवुड अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक समुद्र तट की तस्वीर पोस्ट की थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि पेराडाइस में कहीं से शुभकामनाएं! समुदाय और प्यार…2024 हम आते हैं! गौरतलब है की अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर 60 से अधिक फिल्में और टीवी शो कर चुके हैं. अभिनेता ने अपने शुरुआती करियर में टीवी सीरीज “सेव्ड बाय द बेल: द न्यू क्लास” और फिल्म “द बेबी-सिटर्स क्लब” में काम किया.

ये भी पढ़ें- Dawood Ibrahim पर शिकंजा कसने की तैयारी में सरकार, नीलाम होंगी मुंबई स्थित कई संपत्तियां, जानें कीमत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.