बिहार में गरजे चिराग पासवान, प्रधानमंत्री मोदी की खाई कसम

0

Chirag Paswan: लोकसभा चुनाव 2024 का दूसरा चरण भी आज संपन्न हुआ. 88 लोकसभा की सेटों पर आज मतदान हुए. बिहार की भी पांच लोकसभा सेटों पर आज मतदान पूरा हुआ. वहीं इसी बीच बिहार की अन्य लोकसभा सेटों पर प्रचार प्रसार जारी रहा. इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के अररिया और मुंगेर पहुंचे. इसी चुनावी सभा को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई लोकसभा सीट से सांसद चिराग (Chirag Paswan) पासवान ने भी जनसभा को संबोधित किया.

क्या बोले चिराग

जनसभा को संबोधित करते हुए जमुई सांसद ने जनता से कई बड़े वादें किया, इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कसमें भी खाई. चिराग ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “आज प्रधानमंत्री जी के इस मंच से, प्रधानमंत्री जी के सामने, प्रधानमंत्री जी के ही शब्दों को दोहराते हुए आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि जब तक हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं तब तक ना देश को संविधान से कोई खतरा है और ना आरक्षण को कोई खतरा है.”

ये भी पढ़ें:- भाजपा ने हिंदू वोटर्स को धमकाने का लगाया आरोप, टीएमसी ने दी ये सफाई

ललन सिंह मैदान में

आगे उन्होंने कहा कि “आज इस मंच से मैं मेरे नेता, मेरे पिता रामविलास पासवान के संघर्षों की कसम खा कर आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि जब तक चिराग पासवान जीवित है तब तक ना आरक्षण पर ना संविधान पर कभी कोई खतरा था ना भविष्य में कोई खतरा आएगा. ये वादा करके जाता हूं.” गौरतलब हो की गठबंधन के तहत अररिया की सीट भाजपा के खाते में गई है. इस सीट से भाजपा के प्रदीप कुमार सिंह मैदान में हैं. वहीं मुंगेर लोकसभा सीट जेडीयू के खाते में गई है. इस सीट से जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें:- भाजपा को लगा बड़ा झटका, इस प्रत्याशी का नामांकन हुआ रद्द

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.