Chirag Paswan: पीएम मोदी के ‘हनुमान’ चिराग पासवान ने रखा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला का प्रस्ताव, कैबिनेट में लगातार बढ़ रहा वर्चस्व

0

Chirag Paswan: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है कैबिनेट के गठन के बाद अब लोकसभा सदन में स्पीकर को लेकर चुनाव हुआ, जिसमें ओम बिरला को स्पीकर चुना गया एनडीए की तरफ से ओम बिरला स्पीकर पद के उम्मीदवार थे वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष की ओर से के. सुरेश थे इसी कड़ी में बुधवार को स्पीकर पद के लिए प्रस्ताव रखा गया, जिसमें एनडीए की तरफ से पीएम मोदी के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला का प्रस्ताव रखा था।

चिराग पासवान पीएम मोदी के हनुमान

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में चिराग पासवान का वर्चस्व लगातार बढ़ता जा रहा है चिराग पासवान खुद को पीएम मोदी का हनुमान बताते हैं हालांकि, इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्होंने साबित करके भी दिखाया। बिहार में चिराग पासवान की पार्टी ने कुल 5 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की और बिना शर्त उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया था ओम बिरला दूसरी बार लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं ओम बिरला लगातार तीन बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं।

अठारहवीं लोकसभा के पहले दिन इन मंगियों ने ली शपथ 

बीते मंगलवार को अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन ओम बिरला, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, सुप्रिया सुले, सुदीप बंदोपाध्याय, अभिषेक बनर्जी, असदुद्दीन ओवैसी और संबित पात्रा समेत अनेक नवनिर्वाचित सदस्यों ने निचले सदन की सदस्यता की शपथ ली। कांग्रेस सदस्य राहुल गांधी ने अंग्रेजी में शपथ ली। शपथ के वक्त उनके हाथ में संविधान की प्रति थी उन्होंने शपथ लेने के बाद पोडियम से ‘जय हिंद, जय संविधान’ के नारे लगाये।

ये भी पढ़ें- Kejriwal Update: CBI ने भरे कोर्ट के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार, आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.