Chirag Paswan on Tejashwi Yadav: एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि आप पीएम मोदी को मुसलमान विरोधी कहते हैं, लेकिन मुस्लिम देशों से अच्छे रिश्तों से कारोबार हो रहा है इस पर ओवैसी ने कहा कि आप प्रधानमंत्री हैं भारत के हैं या यूएई के हैं। बार-बार मोदी जी कहते हैं कि दुनिया बदल गई है, मुसलमान बदल रहे हैं, जब मैं अरब देश में जाता हूं, मुझे अरब देश से क्या लेना है भारत के लोग वहां जाकर काम करते हैं, बेशक मक्का मदीना हमारे लिए पवित्र स्थल हैं, लेकिन मैं देश का हूं, वे वहां कमाते हैं, लेकिन लाते हैं यहां हैं।
चिराग पासवान ने दिया मुंह तोड़ जवाब
एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन जीरो पर आउट होगा यह चेंज आवश्य आएगा, ऐसी बातें करने के बजाय थोड़ी सी मेहनत अपने प्रत्याशियों पर कर लेते उन पर भी काम कर लेते जितना ध्यान मेरे प्रधानमंत्री मुझ पर, हम लोगों पर दे रहे हैं उसका एक प्रतिशत हिस्सा भी अपने प्रत्याशियों, अपने गठबंधन की चिंता कर लेंते तो अच्छा होता।
चिराग पासवान ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव को कांग्रेस के नेताओं को बुलाना चाहिए बोल दें एक बार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को की थोड़ा सा समय बिहार को भी दे दें तो उनके गठबंधन की मजबूती दिखेगी गठबंधन मजबूत होगा तो यह लोग अपनी जमानत बचा पाएंगे नहीं तो शायद ये लोग जमानत बचाने में भी कामयाब ना हों जिस चेंज की यह बात कर रहें हैं वह चेंज जरूर होगा किशनगंज सीट इस बार हमलोग जीत लेंगे।
तेजस्वी यादव को मिला करारा जवाब
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेजस्वी यादव चुनाव में लगातार बीजेपी पीएम मोदी और उनके सहयोगियों पर निशाना साधने में लगे हैं, जिसका तेज करार जनाब उन्हें मिल भी रहा है। तेजस्वी यादव ये लगातार कह रहे हैं कि इस बार नतीजे चेंज होंगे, कुछ अलग होंगे, चौकाने वाले होंगे। इस पर चिराग पासवान ने उन पर कटाक्ष किया है, उन्होंने कहा कि इन्हें अपने गठबंधन को मजबूत करने की सोचनी चाहिए, कहीं इनके उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने के काबिल भी नहीं रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Owaisi On PM Modi Eid Remark: पीएम मोदी के ईद वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का फूटा गुस्सा, कही ये बड़ी बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।