Chirag Paswan News: कैबिनेट मंत्री बनने के बाद चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री को दिया अपनी जीत का श्रेय, जानिए क्या कुछ कहा

0

Chirag Paswan News: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाजीपुर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद चिराग पासवान ने रविवार (09 जून) को केंद्र में मंत्री पद की शपथ ली उन्हें मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है मंत्री पद की शपथ लेने के बाद वे खुश होने के साथ थोड़े भावुक भी देखे गए पत्रकारों से बातचीत में चिराग ने प्रतिक्रिया देते हुए इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया।

पत्रकारों के सवालों के जवाब में सांसद चिराग पासवान ने कहा कि यह बड़े पल से ज्यादा बहुत बड़ी जिम्मेदारी है मेरे प्रधानमंत्री जी का मुझ पर ये विश्वास करके इतनी बड़ी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर देना, मेरा पूरा ध्यान इस पर रहेगा कि पूरी ईमानदारी से और पूरी मेहनत के साथ जो जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की ओर से दी गई है उसको मैं पूरा करूं!!

चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री को दिया पूरा श्रेय

चिराग पासवान ने आगे कहा कि जितने भी पारिवारिक और राजनीतिक तौर पर उतार चढ़ाव हुए उनसे वो गुजरे हैं आज से ढाई तीन साल पहले मैं ये भी नहीं कह सकता था कि मैं कहीं से चुनाव लड़ पाऊंगा कि नहीं ऐसे में पूरा श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है। एक सिंगल सांसद वाली पार्टी पर प्रधानमंत्री जी ने इतना भरोसा जताया विश्वास करके पांच सीटें दीं मैं भी उनके विश्वास पर खरा उतरा हूं पांच की पांच सीटें मैंने उन्हें दीं आज जो नई जिम्मेदारी मिली है उसे भी निभाएंगे।

गौरतलब है कि चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) को इस बार के लोकसभा चुनाव में पांच सीटें दी गईं थीं 2014 और 2019 में चिराग पासवान ने खुद जमुई से चुनाव लड़ा था और जीते थे। इस बार उन्होंने खुद हाजीपुर से लड़ा और जीत हासिल की जमुई से उन्होंने अपने बहनोई अरुण भारती को उतारा था वह भी जीत गए हैं अन्य तीन सीटों पर भी जीत मिली है अब चिराग पासवान कैबिनेट में मंत्री बने हैं।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election Result 2024: दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने सोशल मीडिया पर जताया आभार, जानिए क्या कुछ कहा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.