Chirag Paswan: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में सियासत गर्म हो गई है दरअसल लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक बयान दे दिया. जिसके बाद वह काफी ज्यादा चर्चा में आ गई. वही आज गया में जीतन राम मांझी के हक में वोट मांगने के लिए पहुंचे लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मीसा भारती के इस बयान पर जमकर हमला बोला. चिराग पासवान ने क्या कुछ कहा बताते हैं आपको इस लेख में.
मीसा भारती पर बोला हमला
रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने गया में रैली को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने मीसा भारती के प्रधानमंत्री मोदी वाले बयान पर जमकर उन पर हमला बोला, चिराग ने कहा कि जिस परिवार पर खुद भ्रष्टाचार के आरोप लगे हो वह प्रधानमंत्री पर क्या बोल सकता है. वही चिराग पासवान ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री देश के गौरव है.
ये भी पढ़ें:- अखिलेश यादव ने बिना नाम किए वरुण गांधी का किया ज़िक्र, कहा मिली किसान आंदोलन की सज़ा
क्या बोले चिराग
सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि “पीएम के बारे में यह किस तरीके की भाषा बोली गई है. पीएम देश का गौरव हैं. इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करके क्या वो क्या संदेश देना चाहते हैं, जो बोल रहे हैं वह खुद और उनके परिवार पर भ्रष्ट्राचार का आरोप लगा है. ऐसे में इस तरीके की भाषा सिर्फ और सिर्फ बदले की भावना को दर्शाती है.” बता दे बिहार के गया सीट से खुद हम प्रमुख जीतन राम मांझी चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में चिराग पासवान उनके समर्थन में सभा करने के लिए गया पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें:- Sanatan Dharma: सनातन धर्म की ये महत्वपूर्ण बातें, जो हर हिंदू को पता होनी हैं ज़रूरी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।