Chirag Paswan Hajipur Seat Result 2024: आज चिराग पासवान की किस्मत का होगा फैसला, हाजीपुर सीट पर सबकी नजर

0

Chirag Paswan Hajipur Seat Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना आज यानी मंंगलवार को जारी है,  बिहार की 40 संसदीय सीटों में कुछ हॉट सीटें भी हैं, जिन पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इन सीटों में से एक हाजीपुर है, जहां से लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। 4 जून को चिराग पासवान की किस्मत का फैसला भी होगा हाजीपुर ने चिराग पासवान को कितना आशीर्वाद दिया है, इसका फैसला जनता के सामने आएगा।

हाजीपुर सीट का मुकाबला 

हाजीपुर लोकसभा सीट इस बार काफी चर्चा में रही। इसकी सबसे बड़ी वजह यह थी कि चिराग पासवान ने जमुई सीट छोड़कर हाजीपुर से चुनाव लड़ा। उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की राजनीतिक विरासत को यहां से आगे बढ़ाने का फैसला किया और उम्मीदवार बनकर पर्चा दाखिल किए। उनका मुख्य मुकाबला यहां राजद और बसपा के उम्मीदवारों से है। हालांकि, मंगलवार को ही इसका फैसला हो जाना है कि हाजीपुर से किसे जनादेश मिला है।

जमुई छोड़कर हाजीपुर आए चिराग

हाजीपुर से रामविलास पासवान को हमेशा जनता का अपार समर्थन मिलता रहा है। उन्होंने यहां से कई बार जीत दर्ज की है हाजीपुर को रामविलास पासवान का गढ़ माना जाता था। उनके निधन के बाद रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस को उम्मीदवार बनाया गया और वे जीतकर संसद पहुंचे लेकिन चाचा और भतीजे के बीच इस सीट को लेकर विवाद शुरू हुआ और जब दोनों परिवारों के संबंध बिगड़े तो चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट अपने पास रखने का फैसला किया। उन्होंने खुद को अपने पिता की विरासत का हकदार बताया और यहां से चुनाव लड़ा। एनडीए ने चिराग पासवान को तरजीह देते हुए उन्हें 5 सीटें आवंटित कीं जिसमें हाजीपुर भी शामिल था। इसके बाद चिराग पासवान यहाँ से उम्मीदवार बने।

राजद और बसपा उम्मीदवार से टक्कर

चिराग पासवान के यहाँ से राजद उम्मीदवार राजद के शिव चंद्र राम और बसपा के शशि स्वराज से मुकाबला देखा जा रहा है। परिणाम सामने आने के बाद पता चलेगा कि कौन किस पर भारी पड़ा है। बता दें कि चिराग पासवान के लिए खुद पीएम मोदी ने यहाँ जोरदार जनसभा की थी और चिराग पासवान की खूब तारीफ की थी।

ये भी पढ़ेंAmethi Lok Sabha Chunav 2024 Result: अमेठी में स्‍मृति ईरानी को लगा Shock, 50 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं के.एल शर्मा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.