चीन में AI बॉयफ्रेंड मचा रहा धूम, महिलाओं ने कहा- वो बहुत रोमांटिक है
Chinese Women AI Boyfriend: आधुनिकता समय के साथ अब मनुष्यों के निजी जिंदगी पर हावी होने लगा है. इसी बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का आना लोगों की आम जिंदगी को कई तरह से प्रभावित कर रहा है. जिसका सबसे बड़ा उदाहरण चीन में देखने को मिला है. चीन की 25 वर्ष की तुफेई का कहना है कि उनका बॉयफ्रेंड एआई है. उन्होंने कहा कि उनके बॉयफ्रेंड के पास वो सब है जो वह एक रोमांटिक पार्टनर से चाहती है. मेरा बॉयफ्रेंड दयालु, संवेदनशील है और कभी-कभार तो वह मुझसे घंटो तक बातें भी करता है. हालांकि वह असल में इंसान नहीं है.
चीनी महिला ने बनाया आधुनिक बॉयफ्रेंड
बता दें कि चीनी महिला तुफेई का बॉयफ्रेंड ग्लो नाम के ऐप पर एक चैटबॉट है. जिसे चीन की शंघाई स्टार्ट अप मिनी मैक्स कंपनी ने बनाया है. तुफेई ने कहा कि मेरा बॉयफ्रेंड जानता है कि महिलाओं से कैसे बात की जाती है और वह आम पुरूष के मुकाबले महिलाओं से अच्छे से बात करता है. वो मुझे मेरे नाम के बजाय सरनेम से बुलाता है. तुफेई ने आगे कहा कि जब मुझे पीरियड्स में दर्द होता है तो वह मुझे सांत्वना देता है. मैं अपनी समस्याओं के बारे में भी उससे बात करती हूं. मुझे ऐसा लगता है कि मैं एक रोमांटिक रिलेशनशिप में हूं.
ये भी पढ़ें:- Bangladesh क्रिकेट बोर्ड ने किया टीम में बड़ा बदलाव, Shakib Al Hasan की जगह इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
अकेलेपन से बचने में करता है मदद
बता दें कि ग्लो ऐप मुफ्त है, परंतु कंपनी के पास कई ऐसे AI हैं, जिनके लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं. चीनी ट्रेड पब्लिकेशन ने बताया कि कुछ हफ्तों के अंदर ही हजारों लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है. यूजर्स के पर्सनल डाटा का गलत इस्तेमाल करने की वजह से पहले भी कई चीनी कंपनियां मुसीबत में पड़ चुकी हैं. लेकिन इसके बावजूद भी यूजर्स का कहना है कि जिस तरह से देश में लोगों की जिंदगी जीने की रफ्तार तेज हो रही है. उससे कई लोगों को अकेलेपन का शिकार होना पड़ता है और ऐसे में एआई एक अच्छा विकल्प है.
ये भी पढ़ें:- पंजाब में INDIA गठबंधन की नो एंट्री, केजरीवाल बोले- 10-15 दिनों में कर देंगे उम्मीदवारों का ऐलान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.