China ने UNSC में भारत की स्थायी सदस्यता पर लगाया अड़ंगा, चीनी विदेश मंत्रालय ने कही ये बात
China on UNSC Reforms: संयुक्त राष्ट्र में भारत का हमेशा से चीन विरोध करता रहा है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों को लेकर चीन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. चीन ने कहा है कि यूएनएसी में सुधारों का लाभ कुछ लोगों के स्वार्थों की पूर्ति के बजाय सभी सदस्य देशों को होना चाहिए. चीन की यह टिप्पणी भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के उस बयान के कुछ दिनों बाद आई है. जिसमें उन्होंने कहा था कि एक गैर-पश्चिमी देश यूएनएससी सुधारों को रोक रहा है.
भारत की दावेदारी में चीनी अड़ंगा
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि जब यूएनएससी सुधारों की बात आती है तो सदस्य देशों को गंभीर और गहन परामर्श के माध्यम से पैकेज समाधान के लिए व्यापक संभव सहमति हासिल करने की जरूरत होती है. माओ निंग ने आगे कहा कि चीन का मानना है कि सुरक्षा परिषद में सुधार से विकासशील देशों का प्रभाव और प्रतिनिधित्व प्रभावी ढंग से बढ़ना चाहिए. अधिक छोटे और मध्यम आकार के देशों को संगठन के निर्णय लेने में भाग लेने का अवसर मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ें: स्टेडियम में घुसे शख्स से भिड़ी Alyssa Healy, लाइव मैच में हुआ हंगामा
भारत लगातार पेश कर रहा दावेदारी
दरअसल, भारत ने खुद को जापान, जर्मनी और ब्राजील के साथ विस्तारित यूएनएससी में स्थायी सीट के लिए दावा पेश किया है. वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् के पांच स्थायी सदस्यों में से अमेरिका, रूस, फ्रांस और ब्रिटेन यूएनएससी में भारत की उम्मीदवारी का समर्थन कर चुके हैं. हालांकि चीन इसका लगातार विरोध करता रहा है. इससे पहले भी चीन ने कई बार पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों की सूची में दर्ज कराने के प्रयासों को रोका है.
ये भी पढ़ें:- Paytm Payments Bank को लगा बड़ा झटका, फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट ने लगाया इतने करोड़ का जुर्माना
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.