China Earthquake: चीन में भूकंप से 111 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा घायल, लोगों में दहशत
China Earthquake: चीन में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं, जिससे लोगों में दहशत (China Earthquake) फैल गई है. भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि चीन में कई इमारतें ढह गईं. अब तक 111 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. चीन की बचाव टीम इमारतों के मलबे में दबे लोगों को बचा रही है. बताया जा रहा है कि मौतों की संख्या और बढ़ सकती है.
סין: לפחות 1️⃣1️⃣1️⃣ נהרגו ברעידת אדמה בעוצמה 6.2 במחוז גאנסו בצפון-מערב המדינה, שגובל במונגוליה. זהו מחוז עם היסטוריה עשירה מימי דרך המשי, אך הררי ועני – מה שהוביל לאיכות בנייה ירודה. בין תושבי המחוז נמנים בני קהילת המיעוט, חווי, שהם סינים מוסלמים 🇨🇳#China #Gansu #Earthquake pic.twitter.com/SJgh8hiMGi
— Dean Shmuel Elmas (@ElmasDean) December 19, 2023
चीन में भूकंप से लोगों में दहशत
चीन के गांसु-किंघई सीमा क्षेत्र में सोमवार देर रात अचानक धरती हिलने लगी. इससे लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों से भागकर खुले आसमान के नीचे आ गए. भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है, जो काफी तेज है. भूकंप का केंद्र गांसु की प्रांतीय राजधानी लान्झू से लगभग 102 किलोमीटर दक्षिण में बताया जा रहा है.
गांसु और किंघई प्रांतों में नुकसान हुआ
चीन के ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी चीन में आए भूकंप से गांसु और किंघई प्रांतों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. इन दोनों प्रांतों में अब तक 111 लोगों की मौत हो चुकी है. भूकंप के बाद चीन सरकार भी सक्रिय हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के साथ बचाव दल को मौके पर भेजा गया है और बचाव अभियान जारी है.
After the 6.2-magnitude earthquake occurred in Jishishan county, Gansu Province, the Gansu health department dispatched 33 ambulances and other professional vehicles, as well as 173 medical staff, to the scene. Qinghai Province also dispatched 68 ambulances, and more than 40…
— ANI (@ANI) December 19, 2023
After the 6.2-magnitude earthquake occurred in Jishishan county, Gansu Province, the Gansu health department dispatched 33 ambulances and other professional vehicles, as well as 173 medical staff, to the scene. Qinghai Province also dispatched 68 ambulances, and more than 40…
— ANI (@ANI) December 19, 2023
ये भी पढ़ें- Jobs In Israel: युद्ध के बीच हरियाणा सरकार देगी Israel में नौकरियां, निकाली बंपर भर्तियां, लाखों में सैलरी
रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची
गांसु प्रांत के जिशिशान काउंटी में आए भूकंप के बाद स्वास्थ्य विभाग ने बचाव अभियान के लिए 33 एम्बुलेंस, 173 डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों को भेजा है, जबकि 68 एम्बुलेंस और 40 से अधिक चिकित्सा कर्मियों को किंघई प्रांत में भेजा गया है. दोनों प्रांतों में अब तक 300 से ज्यादा घायलों का इलाज किया जा चुका है. चीन के ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था करने के लिए कई सर्जनों को भी भेजा है.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: इस गेंदबाज पर लग सकती है IPL इतिहास की सबसे बड़ी बोली, RCB मार सकती है बाजी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं