मुख्यमंत्री Yogi ने UP के लोगों को दी बड़ी राहत, 5 साल के ट्रैफिक चालान माफ!
UP Government: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने, नॉएडा में पेंडिंग 17 लाख से ज्यादा के चालान को माफ कर दिया. आदेश के अनुसार, ये चालान 1 अप्रैल 2018 से लेकर 31 दिसंबर 2021 के बीच के हैं. अब इन्हें ट्रैफिक विभाग की ओर से हटा लिया जायेगा और जीरो कर दिया जायेगा. जारी किये गए चालान की रियल संख्या लगभग 17,89,463 है.
चालान माफ होने के कारण बड़ी संख्या में गाड़ी मालिकों को राहत मिलेगी, जिसमें टैक्सी ड्राइवर्स और कम्यूटर्स से लेकर, डेली वर्कर्स भी शामिल हैं. अगर माफ किये चालान के समय के बीच का आपका चालान भी पेंडिंग पड़ा है, तो अब आपको इसे भरने की जरुरत नहीं है. क्योंकि जल्द ही इसे वेबसाइट से हटा दिया जायेगा.
साइट से हटेगा E-Challan
अगर दिए गए समय के दौरान आपका ट्रैफिक चालान कटा है और आप उसे जमा करा चुके हैं. इसस्थिति में कुछ भी नहीं किया जा सकता है. इस समय के बीच कटे चालान को लगभग 7 लाख लोग जमा कर चुके हैं, जिसके वापसी का कोई प्रावधान नहीं है. लेकिन इस बीच का आपका कोई चालान है और अपने अब तक जमा नहीं किया है, तो अब उसे जमा न करें, जल्दी ही ये E-Challan साइट से हट जायेगा.
ये भी पढ़ें- Shashi Tharoor ने बताया Team India को जीत का फॉर्मूला, Hardik की चोट पर मैनेजमेंट को दी सलाह
सरकार 30,000 चालान कर चुकी है माफ
ऐसा पहली बार नहीं होगा जब सरकार की तरफ से पेंडिंग चालान को डिलीट किया जायेगा. इससे पहले भी सरकार 30,000 चालान को माफ कर वेबसाइट से डिलीट कर चुकी है. जोकि दिसंबर 2016 से दिसंबर 2021 के बीच के थे. हालांकि अभी जिन चालान को माफ किया जा रहा है, उनकी संख्या काफी ज्यादा है. जिसके कारण ट्रैफिक पुलिस को भी काफी राहत मिलेगी, जिनके ऊपर इसकी जिम्मेदारी है.
ये भी पढ़ें- Mumbai Indians की जर्सी में फिर दिखेंगे Lasith Malinga, बोले- कप्तान रोहित से मिलने के लिए उत्सुक