20 जनवरी को ED के समक्ष पेश होंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, आदिवासियों की जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा है मामला
Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 20 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष अपना बयान दर्ज कराएंगे। उन्होंने (Hemant Soren) ED के आठवें समन पर जवाब दिया है और कहा है कि वह 20 जनवरी को अपने सचिवालय में बयान देने के लिए तैयार हैं। ED ने सोरेन पर झारखंड में अवैध रूप से भूमि के स्वामित्व को बदलने के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। सोरेन ने इन आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि वह जांच में सहयोग करेंगे।
20 जनवरी को मिल सकती है नई जानकारियां
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के आठवें समन पर जवाब दिया है। उन्होंने ईडी को 20 जनवरी को सीएम हाउस में आने की जानकारी दी है। सोरेन को पहली बार 14 अगस्त 2023 को जमीन घोटाले मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया था। इसके बाद 24 अगस्त, 9 सितंबर, 23 सितंबर, 4 अक्टूबर, 12 दिसंबर और 30 दिसंबर से 5 जनवरी 2024 के बीच उपस्थित होने के लिए समन भेजा गया था। ईडी का कहना है कि बार- बार भेजे जा रहे कानून सम्मत समन के बावजूद हेमंत सोरेन के उपस्थित न होने से जांच में बाधा उत्पन्न हो रही है। उन्हें 8 समन भेजे जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- प्रणब मुखर्जी की बेटी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, क्या लड़ सकती हैं 2024 का चुनाव?
आदिवासियों की जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा है मामला
20 जनवरी को होने वाली पूछताछ में सोरेन से रांची के बड़गाई इलाके में फर्जी दस्तावेजों से आदिवासियों की जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं। इस मामले में ईडी ने सोरेन के विधायक भाई बसंत सोरेन, उनके सहयोगी देवेंद्र यादव और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।सोरेन ने पहले भी केंद्र सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें परेशान करने के लिए उन्हें ईडी के समक्ष पेश होने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- जैसे मुसलमानों के लिए मक्का वैसे ही हिंदुओं के लिए राम मंदिर – राजनाथ सिंह, जानिए क्या बोले राजनाथ सिंह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.