चुनाव से पहले Chhattisgarh सरकार का बड़ा फैसला, इस विभाग में 6,000 पदों का भर्ती नोटिफिकेशन जारी

0

Chhattisgarh Police Recruitment: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल 2023 के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती अधिसूचना के माध्यम से पुलिस कांस्टेबल के कुल 6,000 खाली पदों को भरा जाना हैं। इस भर्ती के आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू होगी और 30 नवंबर, 2023 तक पात्र आवेदक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं. यह भर्ती प्रक्रिया पुलिस कांस्टेबल जीडी, कांस्टेबल ड्राइवर, कांस्टेबल ट्रेड और अन्य रिक्त पदों पर को भरने के लिए की गई है.

भर्ती की चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षण (PMT), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PST) और दस्तावेज़ सत्यापन पर आधारित होगा। अनारक्षित (UR) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) श्रेणियों के उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को 125 रुपये का भुगतान करना होगा.

ये भी पढ़ें- England को रौंदने वाले Rachin Ravindra ने क्यों छोड़ा भारत? Sachin-Rahul से कनेक्शन, जानिए पूरी कहानी!

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से विभाग में कुल 5,967 पद भरे जाने हैं. यदि शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए, तो आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं/12वीं या समकक्ष कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. जबकि आयुसीमा की बात की जाए, तो आवेदकों के लिए न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयुसीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- Mumbai Goregaon हादसे पर CM ने किया मुआवजे का ऐलान, BMC ने कहा- जलने से नहीं, इससे हुई मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.