Chhattisgarh News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अम्बिकापुर के सरगुजा विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को चुनावी रैली को संबोधित किया. जनसभा में उन्होंने छत्तीसगढ़ के किसानों से कर्जा माफी (Loan Waiver) का वादा किया. तो वहीं केंद्र की सत्ता पर बैठी बीजेपी (BJP) पर जमकर जुबानी तीर भी छोड़े. राहुल गांधी ने कहा, कि जो वादे कांग्रेस ने 2018 चुनाव में किया था, वह पूरा किया गया है. इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. जिसमें पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, कि देश के सामने वह तमाम वादो में फेल हो चुके है.
पीएम मोदी को दी चुनौती
वायनाड से सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र में किसानों के लिए कर्जा माफी का वादा किया था. जिसे दोहराते हुए कहा, “पेन निकालकर लिख लीजिए, किसानों का कर्जा हर हाल में माफ होगा. हमने जो वादे 2018 में किसानों के लिए किए थे, उसे पूरा किया है.” और किसानों का कर्जा हर हाल में माफ किया जाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ से मेरा पुराना रिश्ता है.
ये भी पढ़ें- Glenn Maxwell के आगे नतमस्तक क्रिकेट जगत, Tendulkar, Kohli समेत दुनियाभर के क्रिकेटरों ने दी प्रतिक्रिया
पीएम जातीय जनगणना नहीं चाहते
चुनावी मंच से राहुल गांधी ने एक बार फिर जाति जनगणना के मुद्दे को उठाया. उन्होंने सरगुजा में कहा, ”मोदी जी जातीय जनगणना करवाना नहीं चाहते है. वह कहते हैं कि है गरीब केवल जाति है मोदी जी के अनुसार OBC देश में कोई जाति नहीं है. देश को आगे बढ़ाने में पिछड़ों की कोई जनभागीदारी नहीं है. नरेंद्र मोदी के पास जातीय जनगणना के आकड़े हैं, लेकिन वह दिखाना नहीं चाहते हैं.”
ये भी पढ़ें- Australia के लिए ‘अंगद’ बने Glenn Maxwell, एक पैर से जड़ा दोहरा शतक, लगाया रिकॉर्ड्स का अंबार
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.