छत्तीसगढ़ चुनाव के बीच CM Baghel ने लिया बड़ा फैसला, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को लेकर दिए निर्देश
Chhattisgarh Government: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान हो गया है. वहीं दूसरे चरण को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. लोकतंत्र के इस पर्व के बीच त्योहार का मौसम भी शुरू हो गया. जिसको देखते हुए इस बीच बघेल सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देने का मन बना लिया है. जिसको लेकर राज्य सरकार ने चुनाव आयोग से इजाजत भी मांगी है.
भूपेश भघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ता के बढ़ने को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ट्वीट करके दी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लिखा कि हम छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान डीए देना चाहते हैं. इसके लिए अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया है. गौरतलब है कि प्रदेश की बघेल सरकार ने इस साल अब तक दो बार सरकारी कर्मचारियों के डीए में वृद्धि की है. छत्तीसगढ़ सरकार ने कर्मचारियों का एक बार पांच प्रतिशत और दूसरी बार चार प्रतिशत डीए में वृद्धि की है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में नियमित और अनियमित सरकारी कर्मचारियों की कुल संख्या लगभग 7 लाख है.
ये भी पढ़ें- फर्जी गिरफ्तारी के बाद Golden Temple पहुंचीं Urfi Javed, सलवार-सूट में दिखीं एक्ट्रेस, यूजर्स बोले- सच है या AI
हम छत्तीसगढ़ के शासकीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान डीए देना चाहते हैं।
इसके लिए अधिकारियों को निर्वाचन आयोग से विधिवत अनुमति प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 8, 2023
पहले चरण का छत्तीसगढ़ में मतदान संपन्न
बता दें कि सूबे में 7 नवंबर को विधानसभा के पहले चरण का मतदान हुआ. प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान संपन्न हुई. वहीं इन सीटों में अधिकतर सीट नक्सल प्रभावित सीट था. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की सीट भी शामिल है. वहीं मतदान के बाद रमन सिंह और भूपेश बघेल ने जीत के दावे किए.
ये भी पढ़ें- Diwali से पहले Israel के राजदूत ने की भारतीयों से अपील, कहा- हमारे देश के बंधकों के लिए जलाएं उम्मीद का दीप
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.