Chhattisgarh Elections: BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, Amit Shah बोले- राज्य को फिर से विकसित करेंगे

0

Chhattisgarh Elections: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव अब नजदीक आ चुका है. जिसको देखते हुए सभी दल खूब जोर लगा रहे हैं. वहीं भाजपा ने प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. छत्तीसगढ़ घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने कहा कि ये घोषणापत्र तीन महीने में तैयार हुआ. उन्होंने कहा कि 3 अगस्त से 3 नवम्बर के बीच इसे तैयार किया गया है. समिति में कुल 35 सदस्य शामिल थे. उन्होंने बताया कि समाज के सभी वर्ग से करीब 2 लाख से ज़्यादा सुझाव आए. वहीं इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने संकल्प पत्र का लोकार्पण किया.

अमित शाह ने जारी किया संकल्प पत्र

बता दें कि भाजपा नेता अमित शाह ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र को संकल्प पत्र कहते है. हमनें इस राज्य की स्थापना की थी. शाह ने कहा कि राज्य को विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित करना था. भाजपा ने पंद्रह साल सरकार में छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य से अच्छा राज्य बनाया. अगले पांच साल में हम छत्तीसगढ़ को पूर्ण विकसित करेंगे. अमित शाह ने संकल्प पत्र का लोकार्पण करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में सबसे बड़ी बाधा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैं यहां कई OBC नेताओं से मिला. उन्होंने मुझे बताया कि छत्तीसगढ में सरकार बदलने जा रही है.

ये भी पढ़ें- Nepal ने World Cup 2024 के लिए किया क्वालीफाई, सेमीफाइनल में UAE को 8 विकेट से हराया

भाजपा ने ‘संकल्प पत्र’ में क्या किए वादे

  • 18 लाख लोगों को पीएम आवास योजना का घर.
  • हर विवाहित महिला को प्रत्येक वर्ष 12 हजार रुपए.
  • राज्य में 500 नए जन औषधि केंद्र खोलेंगे.
  • प्रदेश के प्रमुख 5 शक्तिपीठों को विकसित किया जाएगा.
  • प्रदेश के गरीब लोगों रामलला के दर्शन कराए जाएंगे.
  • गरीबों को 500 रुपया में गैस कनेक्शन दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- वानखेड़े स्टेडियम में Tendulkar की मूर्ति पर बवाल, फैंस बोले- Sachin बोलकर Smith का स्टेचू बना दिया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.