‘Mahadev के नाम पर भ्रष्टाचार, कुर्सी छोड़ें Baghel’, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से PM Modi ने CM पर बोला जोरदार हमला

0

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान हो रहा है. 20 सीटों के लिए वोटिंग मंगलवार सुबह से ही शुरू हो गई है. ऐसे में जिन इलाकों में 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है वहां चुनाव प्रचार (Chhattisgarh Election 2023) जोरों से चल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आज सूरजपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पर इस दौरान जमकर कटाक्ष किए. उन्होंने महादेव ऐप घोटाला मामले का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे सीएम को कुर्सी पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. इसके साथ ही पीएम ने राज्य की जनता को बिना डरे, बिना झिझक मतदान करने की सलाह दी है.

सीएम भूपेश बघेल पर साधा निशाना

पीएम ने राज्य के सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ का धंधा करती है. उन्होंने महादेव के नाम पर भी घोटाला किया. पीएम ने कहा, ”महादेव सट्टेबाजी घोटाले की चर्चा देश-विदेश में हो रही है. क्या आप उन्हें माफ कर देंगे?” यह किसके इशारे पर हुआ, उन्हें सजा मिलनी चाहिए या नहीं?” इस दौरान पीएम ने पार्टी का प्रचार करते हुए कहा कि यहां बीजेपी की सरकार बनते ही काम शुरू हो जाएगा. सरकार द्वारा माताओं-बहनों के नाम पर मकान दिये जायेंगे. महिलाएं अपने घर की मालिक स्वयं होंगी. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में मोदी की गारंटी का मतलब हर गारंटी का पूरा होना है.

ये भी पढ़ें- “15 साल के करियर में कभी नही देखा…”, Angelo Mathews ने ICC को सौंपे सबूत, ‘टाइम आउट’ दिए जाने पर हंगामा

हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार खत्म करें

पीएम मोदी ने आगे कहा, सीएम पर लगे आरोपों के बाद कांग्रेस के बड़े दिग्गजों ने उनसे दूरी बना ली है. सीएम का बचाव करना पार्टी के लिए मुश्किल हो गया है. ऐसे में अगर प्रदेश से भ्रष्टाचार को खत्म करना है तो कमल के निशान पर बटन दबाकर ऐसे लोगों को कड़ी सजा दें. पीएम ने आगे कहा कि सीएम के करीबी जेल में हैं. छापेमारी में नोटों के बड़े-बड़े ढेर मिल रहे हैं. ऐसे आरोपों से घिरे मुख्यमंत्री को तुरंत अपनी कुर्सी का बहिष्कार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा महादेव सट्टेबाजी घोटाले में दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी. कांग्रेस नेताओं को आपके बेटे-बेटियों और आने वाली पीढ़ियों की कोई परवाह नहीं.

ये भी पढ़ें- अजीबोगरीब तरीके से Timed Out हुए Angelo Mathews, बने पहले खिलाड़ी, जानें क्या है पूरा मामला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.