CM Bhupesh Baghel का भाजपा पर हमला, अमित शाह और रमन सिंह को बताया हिन्दू विरोधी

0

Chhattisgarh election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के 20 विधानसभा सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान होंगे. पहले चरण के 20 सीटों में बस्तर के 12 और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के 8 विधानसभा सीट शामिल हैं. वहीं चुनाव से पहले प्रदेश में हिंदुत्व के नारे से गूंज रहे हैं. सूबे की दोनों प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा राजनांदगांव से कवर्धा जिले तक हिंदुत्व के बलबूते खड़ी हैं. हालांकि बस्तर के 12 सीटों की राजनीति आदिवासियों के इर्द गिर्द घूमती दिख रही है.

चुनाव से पहले उठा हिंदुत्व का मुद्दा

बता दें कि भाजपा और कांग्रेस चुनावी सभाओं में एक दूसरे को हिंदू विरोधी बताने की कोशिश में लगे हुए हैं. वहीं पहले चरण में 20 सीटों के लिए कांग्रेस और भाजपा ने 19-19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दिए हैं. दरअसल कांग्रेस ने जगदलपुर सीट तो भाजपा ने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार की अब तक घोषणा नहीं की है. बता दें कि बाकी क्षेत्रों में नामांकन दाखिल का सिलसिला जारी है. इस बीच र्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने 16 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया. जीससे पहले अमित शाह ने रमन सिंह के नामांकन रैली में संबोधित किया था. जहां अमित शाह ने कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताया.

ये भी पढ़ें- Salman Khan ने शेयर किया Emraan Hashmi का डैशिंग लुक, लिखा- Tiger 3 में आतिश करेगा आतिशबाजी

भूपेश बघेल ने लगाया अमित शाह पर हिंदू विरोधी होने का आरोप

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिंदुत्व की पिच पर बैटिंग करते हुए अमित शाह और रमन सिंह को करारा जवाब दिया. उन्होंने नवरात्रि के दुसरे दिन डोंगरगढ़ में बम्लेश्वरी माता के दर्शन कर अपने पोते का मुंडन करवाया. इसके साथ ही भूपेश बघेल ने एक पुराना वीडियो ट्विटर पर साझा किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि प्रदेश के भाजपा नेताओं ने या तो कहा नहीं, या अमित शाह जी ने सुना नहीं, जो भी हो, राजनांदगांव में होते हुए मां बम्लेश्वरी जी के दर्शन करने जरूर जाना चाहिए था. इसके बाद उन्होंने लिखा कि पिछली बार जब आप गए थे तो आपने और पूर्व मुख्यमंत्री जी ने मां बम्लेश्वरी मंदिर के तिलक को मिनरल वाटर से साफ़ किया था. अगर उसका भी प्रायश्चित करना हो तो भी आप जाकर माफी मांग सकते थे.

ये भी पढ़ें- MP Congress ने चुनाव के लिए जारी किया ‘वचन पत्र,’ पुरानी पेंशन योजना समेत रोजगार देने का किया वादा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.