रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर CM साय का बड़ा फैसला, Chhattisgarh में 22 जनवरी को होगा ड्राई-डे
Chhattisgarh Dry Day: अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ऐलान किया कि इस मौके पर पुरे प्रदेश में ड्राई-डे रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है. साथ ही छत्तीसगढ़ में सभी लोगों में बहुत खुशी है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने वाला है. उन्होंने आगे कहा कि यहां राइस मिलर संगठन द्वारा 3000 टन सुगंधित चावल भेजा गया है. छत्तीसगढ़ सरकार ने आने वाले 22 जनवरी को संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में शुष्क दिवस घोषित करने का फैसला लिया है.
सीएमओ छत्तीसगढ़ ने ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि सीएमओ छत्तीसगढ़ की आधिकारिक एक्स हैंडलर पर पोस्ट किया गया है. जिसमें लिखा है कि अयोध्या में आयोजित रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ राज्य में शुष्क दिवस. मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai ने की घोषणा. भगवान श्रीराम के ननिहाल में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रदेश भर में खुशी का माहौल. रामलाल के भोग के लिए उनके ननिहाल छत्तीसगढ़ से सुगंधित चावल के बाद अब सब्जियों की खेप भी अयोध्या रवाना की जाएगी. छत्तीसगढ़ किसान संघ द्वारा भेजी जाएंगी सब्जियां.
ये भी पढ़ें- Mainpuri में हड़ताल के बीच ट्रक ड्राइवर्स और पुलिस में हुई पत्थरबाजी, पुलिस ने की लाठीचार्ज और फायरिंग
अयोध्या में आयोजित "रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह" के अवसर पर 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ राज्य में शुष्क दिवस।
– मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने की घोषणा ।
– भगवान श्रीराम के ननिहाल में अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर प्रदेश भर में खुशी का माहौल।
– रामलला…
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 2, 2024
किसान संगठन भेजेगा चावल
बता दें कि मुख्यमंत्री साय ने सोमवार (1 जनवरी) को राज्य अतिथि गृह पहुना में छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ के सदस्यों ने मुलाकात की. इस दौरान किसानों ने सीएम को दुर्ग जिले के कुम्हारी में 12 और 13 जनवरी को आयोजित दो दिवसीय किसान मेला में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया. इतना ही नहीं, किसान संगठन ने सीएम को बताया कि उनकी 100 टन सब्जी अयोध्या भेजने की योजना है. किसानों के इस प्रयास पर सीएम साय ने हामी भर दी. अब ये सब्जी की खेप को छत्तीसगढ़ भेजा जाएगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.