Chhattisgarh Congress अध्यक्ष का दावा, INDIA के प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे Rahul Gandhi

0

Chhattisgarh: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले चुनावी माहौल गर्म हो चुकी है. एक तरफ विपक्षी गठबंधन INDIA है तो दूसरी तरफ सत्ताधारी NDA है. परंतु इन सब के अलावा एक मोर्चा ऐसा है जो किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं है. इसी बीच विपक्षी गठबंधन में बहस तेज़ हो गई है कि प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा. हर पार्टी अपने-अपने प्रमुख नेता को प्रधानमंत्री बनाने की मांग कर रहे है. वही छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कृषि उपज मंडी बागबाहरा में आयोजित विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया. इसी दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री चेहरा होंगे.

INDIA गठबंधन की बनेगी सरकार

वहीं दीपक बैज मीडियाकर्मियों से भी मुखातिब हुए, उन्होंने पत्रकारों द्वारा वन नेशन वन चुनाव के प्रश्न पर उतर देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार INDIA गठबंधन से घबरा गई है. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पूरी गठबंधन की पार्टी चुनाव के लिए तैयार है, चाहें तो कल ही चुनाव कर लें, हम पूरी तरह से तैयार हैं. आगामी लोकसभा चुनाव के बाद देश में INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी, और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद में Biryani के बाद मांगा रायता तो मिली मौत, तमाशबीन जनता ने बनाया Video

G-20 समिट में विपक्ष के नेताओं को नहीं किया आमंत्रित

आगे उन्होंने कहा कि G-20 में विपक्ष के नेताओं को केंद्र सरकार ने आमंत्रित नहीं किया था. उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान सामने आने के बाद केंद्र सरकार जागी और मुख्यमंत्री को बुलाया गया. उन्होंने कहा कि G-20 का सम्मेलन हुआ, शायद देश के लिए अच्छी बातें निकलकर सामने आएं. परंतु केंद्र में बैठी मोदी सरकार के चलते मुझे नहीं लगता कि G-20 का कुछ फायदा इंडिया को होगा.

ये भी पढ़ें- Jailor के बाद RajiniKanth की एक और फिल्म की घोषणा, सिनेमाघरों में जल्द दिखेगी Thalaivar 171

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.