Chattisgarh के मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel का बड़ा दावा, 1.29 लाख युवाओं को दिया 34.55 करोड़ बेरोजगारी भत्ता
Chhattisgarh Assembly Elections: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 30 अगस्त को राज्य के 1.29 लाख पंजीकृत बेरोजगार युवाओं के बैंक खातों में “बेरोजगारी भत्ता” की पांचवीं किस्त के रूप में 34.55 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए। अपने आधिकारिक बयान में सीएम बघेल ने कहा, कि हस्तांतरित राशि छत्तीसगढ़ सरकार की “बेरोजगारी भत्ता योजना” के तहत भुगतान किए गए। यह भुगतान अगस्त महीने के किस्त के रूप में किए गए है। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 82 प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किये.
स्वरोजगार देना हमारी प्राथमिकता: सीएम बघेल
सीएम बघेल कहा, ”इस योजना का उद्देश्य न केवल शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। बल्कि उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ना भी है।” उन्होंने कहा कि जब एक बेरोजगार युवा को नौकरी मिलती है, तो इससे मुझे खुशी होती है। सीएम बघेल ने कहा, कि राज्य सरकार द्वारा लगातार प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चाहे सार्वजनिक क्षेत्र हो या निजी क्षेत्र, युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोड़ा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 के लिए लंका पहुंची Team India, 2 सितंबर को पाकिस्तान से होगा महामुकाबला
कैंपस प्लेसमेंट से मिल रहा रोजगार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ” कि इस पहल के जरिए अब तक 6,692 लोग नौकरी और स्वरोजगार से जुड़ चुके हैं। इनमें से 4,718 युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी मिल रहा है। “मुख्यमंत्री ने कहा, कि राज्य में युवाओं को व्यावसायिक महाविद्यालयों एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों के माध्यम से कौशल उन्नयन हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, वर्तमान में 7,200 युवा कौशल प्रशिक्षण ले रहे हैं, और अन्य 1,782 युवाओं के लिए प्रशिक्षण अतिशीघ्र शुरू किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- विपक्ष की मुंबई मीटिंग से पहले सियासी भूचाल, AAP की मांग- Arvind Kejriwal को बनाएं PM कैंडिडेट
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.