Chhattisgarh में Priyanka Gandhi चलाया चरखा, PM Modi की गांरटी को बताया खोखला
Chhattisgarh Assembly Elections: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर क्षेत्र में ‘पंचायत राज महासम्मेलन’ में चरखे पर हाथ आजमाया. सबसे पुरानी पार्टी के महासचिव इस समय चुनावी राज्य के दौरे पर हैं. इस कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद थे। जैसे ही प्रियंका गांधी ने चरखे पर हाथ आजमाया, उनके साथ कई अन्य महिलाएं भी नजर आईं. कांकेर में एक सार्वजनिक संबोधन के दौरान राज्य में चुनावी शंखनाद करते हुए, प्रियंका गांधी ने कहा, “मैं घोषणा करती हूं कि अगर कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सरकार दोहराती है, तो बिहार की तरह, हम राज्य में भी जाति जनगणना करेंगे।”
VIDEO | Congress leader Priyanka Gandhi Vadra tries her hands on a charkha at 'Panchayat Raj Mahasammelan' in Kanker, Chhattisgarh.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/mUBhogGLUW
— Press Trust of India (@PTI_News) October 6, 2023
छत्तीसगढ़ से मांगा सहयोग
“प्रियंका गांधी ने कहा, कि समय के साथ ही विश्वास विकसित होता है. अगर आपको छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पर भरोसा है, तो इसका कारण यह है, कि यहां की मौजूदा सरकार कांग्रेस की पुरानी परंपरा को आगे बढ़ा रही है. प्रियंका गांधी ने कहा, मेरे परिवार का छत्तीसगढ़ से पुराना नाता है।” स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पंडित नेहरू यहां आए थे. मेरी दादी इंदिरा गांधी ने 1972 में बस्तर का दौरा किया था। मेरे पिता और मां भी छत्तीसगढ़ के लोगों की समस्याओं को समझने और परामर्श लेने के लिए कई बार बस्तर आए थे। इस तरह कांग्रेस पार्टी में छत्तीसगढ़ के लोगों का विश्वास बना है”
#WATCH | Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra at a public event in Kanker, Chhattisgarh
"Only with time, trust is developed….Today, if you have trust in the Congress government in Chhattisgarh, it is because the current government here is taking forward an old… pic.twitter.com/qb4MAyVCAQ
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 6, 2023
ये भी पढ़ें- Odisha CM ने हॉकी स्टार Amit Rohidas को दिया बड़ा तोहफा, 1.5 करोड़ रुपये नकद इनाम की घोषणा
पीएम मोदी पर प्रियंका ने साधा निशाना
कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा और कहा, ”प्रत्येक नागरिक के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा करने और करोड़ों नौकरियां पैदा करने की मोदी की गारंटी का क्या हुआ? जब भी कोई सवाल पूछा जाता है, मोदी जी एक नई गारंटी देते हैं।” उनकी गारंटी खोखली गारंटी है।”
ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra का ससुराल में हुआ खास स्वागत, मजेदार गेम्स के साथ निभाई गईं रस्में; वीडियो आया सामने
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.